सोनाली फोगाट की मौत मामले में मर्डर की FIR, पोस्टमॉर्टम में चोट के निशान मिले, PA सुधीर और सुखविंदर अरेस्ट

हरियाणा की बीजेप लीडर और टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत मामले में गुरुवार को गोवा पुलिस ने मर्डर का FIR दर्ज कर लिया। सोनाली के भाई रिंकू ढाका की कंपलेनपर सोनाली के PA सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर को FIR में नेम्ड करते हुए अरेस्ट कर लिया गया है।

सोनाली फोगाट की मौत मामले में मर्डर की FIR, पोस्टमॉर्टम में चोट के निशान मिले, PA सुधीर और सुखविंदर अरेस्ट

नई दिल्ली। हरियाणा की बीजेप लीडर और टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत मामले में गुरुवार को गोवा पुलिस ने मर्डर का FIR दर्ज कर लिया। सोनाली के भाई रिंकू ढाका की कंपलेनपर सोनाली के PA सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर को FIR में नेम्ड करते हुए अरेस्ट कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में चार मंजिला मकान में लगी आग, सास-बहू समेत पांच की जलकर मौत
सोनाली मौत के दो दिन बाद गुरुवार को डाक्टरों के बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया। सुधीर सागवान और सुखविंदर वासी 22 अगस्त को सोनाली फोगट (42) को फिल्म की शूटिंग कराने को लेकर गोवा पहुंचे थे। सोनाली फोगाट की बॉडी पर चोट के निशान मिले हैं। सोनाली की मौत के दो दिन बाद गुरुवार को परिवार की सहमति से डाक्टरों के बोर्ड ने बॉडी का पोस्टमार्टम किया। उनके खून के नमूने और बिसरा को जांच के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से पहले ही गोवा पुलिस ने सोनाली के भाई रिंकू ढाका की कंपलेन पर मर्डर का केस दर्ज कर लिया। सोनाली फोगट को 23 अगस्त की सुबह उत्तरी गोवा जिले के अंजुना के सेंट एंथोनी हॉस्पिटल में मृत लाया गया था। डॉक्टरों ने कहा था कि प्रथम दृष्टया उसकी मौत हर्ट अटैक से हुई है। 
सोनाली के भाई जताया था दोनों पर मर्डर का शक
गोवा के आइजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने कहा कि सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने दोनों पर मर्डर का शक जताया है। कंपलेन  में कहा गया है कि सुधीर और सुखविंदर काफी दिनों से सोनाली के खाने में कुछ मिला रहे थे। आइजी ने बताया कि जांच में यदि अन्य लोगों की भूमिका मिलेगी तो उनका नाम भी जोड़ा जायेगा। पुलिस ने सोनाली के गोवा में रुकने के स्थान और नाइट क्लब से जुड़े लोगों के बयान भी दर्ज किये हैं। सोनाली की बॉडी गोवा से एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली लाने लाया गया। इसके बाद सड़क मार्ग से देर रात हिसार पहुंचा।भाई रिंकू ढाका ने आरोप लगाया था कि उसकी मौत से कुछ समय पहले सोनाली फोगट ने अपनी मां, बहन और देवर से बात की थी। बातचीत के दौरान वह परेशान लग रही थी। उन्होंने दावा किया कि सोनाली ने अपने दो सहयोगियों के खिलाफ शिकायत की थी। रिंकू ढाका ने पुलिस शिकायत में आगे आरोप लगाया कि तीन साल पहले उसके एक सहयोगी ने उसका खाना खाने के बाद उसका यौन शोषण किया। बाद में उसे ब्लैकमेल किया।

पुलिस ने हॉस्पिटल की सीसीटीवी फुटेज खंगाली
गोवा पुलिस ने दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद 23 अगस्त की सेंट एंथनी हॉस्पिटल की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली है। इसमें सुधीर और सुखविंदर के अलावा दो महिलाएं व दो पुरुष भी नजर आ रहे हैं। सोनाली सबसे पहले इसी हॉस्पिटल में ले जाया गया था। सोनाली के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं। जीजा अमन पूनिया ने बताया कि पोस्टमॉर्टम होने के बाद सुधीर और सुखविंदर के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत FIR दर्ज की गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सोनाली के शरीर पर कई 'ब्लंट कट' होने का जिक्र किया गया है। आसान भाषा में इसे ‘गुम चोट’ कह सकते हैं। मेडिकल विशेषज्ञों के अनुसार, ये चोट किसी लाठी-डंडे से मारी गईं या घूंसों से यह पता करना बेहद मुश्किल होता है। सोनाली के शरीर पर ये चोट मारने वाला कोई एक्सपर्ट रहा होगा।

ड्रग्स दी गई या नहीं, ये जांच का विषय
गोवा के DGP जसपाल सिंह ने भास्कर को बताया कि सोनाली के भाई और जीजा की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है। सोनाली को 'कर्लीज' रेस्टोरेंट में ड्रग्स दी गई थी या नहीं? तबीयत बिगड़ने पर उसे 'कर्लीज' रेस्टोरेंट के लेडीज वॉशरूम में ले जाया गया या नहीं? यह सब जांच का विषय है। जांच चल रही है। डीजीपी ने कहा कि पहले शिकायत को वेरिफाई किया गया। उसके बाद FIR दर्ज की गई। FIR के अनुसार आगे की जांच की जायेगी।
सुधीर और सुखविंदर से पूछताछ
गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट की मौत की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि सोनाली जब से गोवा पहुंची थीं, तब से उसी रिजॉर्ट में खाना खा रही थीं जहां ठहरी थीं। 22 अगस्त की रात ही उन्होंने 'कर्लीज' रेस्टोरेंट में पहली बार डिनर किया जिसके बाद उनकी मौत हो गई।गोवा पुलिस सुधीर सांगवान को लेकर रिजॉर्ट भी पहुंची। वहां पूछताछ में पता चला कि सोनाली, सुधीर और सुखविंदर ने वहां दो कमरे बुक किये थे। सुधीर मंगलवार सुबह सात बजे अपने कमरे से बाहर गया। रिजॉर्ट मैनेजमेंट के अनुसार सोनाली की मौत रिजॉर्ट में नहीं हुई। उसने हॉस्पिटल ले जाते समय दम तोड़ा।

सोनाली का मोबाइल 12 घंटे तक सुधीर इस्तेमाल करता रहा
गोवा में मौजूद सोनाली के जीजा अमन पूनिया ने आरोप लगाया कि सोनाली की मौत के 12 घंटे बाद तक सुधीर सांगवान उसका मोबाइल फोन इस्तेमाल करता रहा। जब उन्होंने गोवा पुलिस से पूछा कि सुधीर से सोनाली का मोबाइल फोन क्यों नहीं लिया गया तो पुलिस अफसरों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। अमन पूनिया के अनुसार सोमवार रात को सुधीर सांगवान ही सोनाली को 'कर्लीज' रेस्टोरेंट लेकर गया। वहां सोनाली की तबीयत बिगड़ी तो सुधीर उसे लेकर तीन घंटे तक लेडीज वॉशरूम में बैठा रहा। वह सोनाली को तुरंत हॉस्पिटलक्यों नहीं ले गया? इसकी जांच होनी चाहिए। सुधीर ने सोनाली के परिवार को उसकी मौत की खबर सुबह आठ बजे दी।

मर्डर पॉलिटिकल साजिश, सुधीर सिर्फ मोहरा
अमन के अनुसार सोनाली की मर्डर एक पॉलिटिकल साजिश के तहत की गई है। सुधीर इसमें मोहरा भर है। सोनाली की मौत की खबर के बाद जब वह और रिंकू ढाका गोवा पहुंचे तो सुधीर ने बताया कि सोनाली ने रात में ड्रग्स की ओवरडोज ले ली जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। सुधीर का यह भी कहना था कि सोनाली सेलिब्रिटी थी इसलिए वह उसे हॉस्पिटल लेकर नहीं गया क्योंकि उससे कोई बखेड़ा खड़ा हो सकता था। अमन ने आरोप लगाया कि सोनाली को रेस्टोरेंट में ड्रग्स की ओवरडोज जानबूझकर दी गई।
सुधीर पर रेप और मर्डर का आरोप
सोनाली के भाई रिंकू ने गोवा पुलिस में शिकायत देकर सुधीर सांगवान पर सोनाली से दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए हैं। आरोप है कि वह तीन साल से सोनाली से रोप कर रहा था। उसकी वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी कर रहा था। परिवार का आरोप है कि तीन साल पहले सोनाली के घर हुई चोरी में भी सुधीर की भूमिका थी।

यह है मामला
सोनाली फोगाट 23 अगस्त को गोवा में मृत मिली थी। उस समय गोवा में उसके साथ PA सुधीर सांगवान और सुखविंदर ही था। सुधीर ने 23 अगस्त की सुबह आठ बजे सोनाली के भाई को फोन करके उसकी मौत की सूचना दी। इसके बाद परिवार ने लगातार फोन करते रहे मगर सुधीर ने कॉल रिसीव नहीं की। सोनाली के परिवार का आरोप है कि सुधीर और सुखविंदर ने ही उसका मर्डर किया है। सुधीर सोनाली की प्रॉपर्टी हड़पना चाहता था इसलिए उसने सोनाली की मर्डर कर दी।सोनाली फोगाट फतेहाबाद जिले के भूथान गांव की रहने वाली थीं। उनकी शादी हरिता के संजय फोगाट से हुई थी। संजय फोगाट की मौत भी 2016 में उनके फॉर्म हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी।पिछले साल सोनाली फोगाट ने अपनी ही बड़ी बहन और बहनोई के खिलाफ पुलिस में मारपीट और धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी।जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान दलजीत सिसाय का नाम आया था। दलजीत पर इसी साल मई में हमला हुआ था। इस हमले का आरोप दलजीत की पत्नी ने सोनाली फोगाट पर लगाया था। उन्होंने सोनाली के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी।