मुंबई: सचिन वाझे बोला-अनिल देशमुख ने उगाही करने को कहा था, ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर अनिल परब पर भी आरोप, NIA को लिखा लेटर

एंटीलिया केस और मनसुख हिरेन मर्डर केस में अरेस्ट मुंबई पुलिस के सस्पेंडेडट एपीआई सचिन वाझे ने एनआईए को लिखे लेटर में आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र के एक्स होम मिनिस्टर अनिल देशमुख और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर अनिल परब ने उन्हें वसूली करने को कहा था।

मुंबई: सचिन वाझे बोला-अनिल देशमुख ने उगाही करने को कहा था, ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर अनिल परब पर भी आरोप, NIA को लिखा लेटर

मुंबई। एंटीलिया केस और मनसुख हिरेन मर्डर केस में अरेस्ट मुंबई पुलिस के सस्पेंडेडट एपीआई सचिन वाझे ने एनआईए को लिखे लेटर में आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र के एक्स होम मिनिस्टर अनिल देशमुख और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर अनिल परब ने उन्हें वसूली करने को कहा था। उल्लेखनीय है कि इससे पहले परमबीर सिंह ने भी आरोप लगाय था कि देशमुख ने ही वाझे को हर महीने 100 करोड़ रुपयेउगाही का टारगेट दिया था। अब बाझे ने एक्स कमिश्नर परमबीर सिंह के आरोपों की पुष्टि कर दी है। 
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार सचिन वाझे ने एनआई को हाथ से लिखे लेटर में दावा किया है कि एनसीपी चीफ शरद पवार मुंबई पुलिस में उसकी बहाली के विरोध में थे। अनिल देशमुख ने उसे (वाझे) कहा था कि यदि वह दो करोड़ रुपए लाकर देगा तो वह शरद पवार को मना लेंगे। वाझे ने यह भी दावा किया कि महाराष्ट्र के ट्रांसपोर्ट अनिल परब ने भी उसे बीएमसी से जुड़े 50 कंट्रेक्टर्स से दो-दो करोड़ रुपये वसूली करने को कहा था।
इंडस्ट्रलिस्ट मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक लदी स्कार्पियो रखने व  इसके मालिक मनसुख हिरेन की मर्डर के मामले में अरेस्ट वाझे इस समय एनआईए की रिमांड पर है। स्पेशल कोर्ट ने सीबीआई को भी उससे पूछताछ की इजाजत दी है। मुंबई के एक्स पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की ओर से देशमुख पर लगाये गये  आरोपों की जांच सीबीआई को सौंपी गई है। सीबीआइ ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। 
हाई कोर्ट की ओर से इस केस की जांच सीबीआई से कराए जाने के आदेश के बाद अनिल देशमुख को पद से इस्तीफा देना पड़ा है। हालांकि, उद्धव सरकार अभी भी देशमुख का बचाव कर रही है और इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।