Mumbai : Sonu Nigam के साथ सेल्फी के लिए धक्का मुक्की, पुलिस को बताया बीती रात का पूरा वाकया

बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर सोनू निगम के साथ सोमवार की रात धक्का-मुक्की का एक मामला सामने आया है। ये हादसा सिंगर के साथ मुंबई के चेंबूर में हुए लाइव परफॉर्मेंस के दौरान हुआ। धक्का मुक्की का आरोप शिवसेना उद्धव गुट के एमएलए के बेटे पर है। सोनू ने आरोपी के खिलाफ चेंबूर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करा दी है।

Mumbai : Sonu Nigam के साथ सेल्फी के लिए धक्का मुक्की, पुलिस को बताया बीती रात का पूरा वाकया
  • शिवसेना उद्धव गुट के एमएलए के बेटे पर आरोप

मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर सोनू निगम के साथ सोमवार की रात धक्का-मुक्की का एक मामला सामने आया है। ये हादसा सिंगर के साथ मुंबई के चेंबूर में हुए लाइव परफॉर्मेंस के दौरान हुआ। धक्का मुक्की का आरोप शिवसेना उद्धव गुट के एमएलए के बेटे पर है। सोनू ने आरोपी के खिलाफ चेंबूर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करा दी है।

यह भी पढ़ें:NIA Raid: गैंगस्टर मामले को लेकर NIA की एक्शन,  पंजाब-हरियाणा समेत आठ स्टेट के 70 ठिकानों पर रेड

यह है मामला
एएनआई के अनुसार, लाइव परफॉर्मेंस के बाद सिंगर बाहर निकल कर रहे थे। तभी सीढ़ी से उतरते वक्त ये घटना घटित हुई। उन्होंने कहा इस मामले में कोई हाथापाई नहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि मैंने कंपलेन दर्ज कराई है वो इसलिए क्योंकि लोगों को थोड़ा सोचना चाहिए कि जब किसी को आप जबरदस्ती फोटो-सेल्फी के लिए कहते हो। फिर उसके बाद एरोगेंस, धक्का मुक्की...ये सब होता है। सोनू ने कहा कि मुझसे सेल्फी के लिए कहा गया था। मना करने पर सामने वाले ने मुझे पकड़ लिया। बाद में पता चला कि वो एमएलए प्रकाश फटेरपेकर का बेटा स्वप्निल फटेरपेकर है।

रब्बानी खान और हरि प्रसाद को दिया धक्का
बताया जाता है कि  इस पूरी घटना में सिंगर के करीबी रब्बानी खान को चोट आई है।  इस दौरान सिंगर ने बताया है कि उनके बॉडीगार्ड हरि प्रसाद बीच में आए। फिर हरि को उसने धक्का दिया, जिसके बाद उसने मुझे धक्का दिया। इससे मैं नीचे गिर गया। मुझे बचाने के लिए मेरे उस्ताद के बेटे रब्बानी आए तो उन्हें भी धक्का दिया गया। उन्हें फौरन चेंबूर के जेन (हॉस्पिटल ले जाया गया। राहत की बात ये है कि सोनू निगम को कोई इंजरी नहीं हुई है। वे सुरक्षित हैं।

चेंबूर पुलिस स्टेशन में कंपलेन दर्ज 
इस मामले में सोनू निगम की ओर से चेंबूर पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज करायी है। मुंबई पुलिस के डीसीपी हेमराज राजपूत ने कहा कि सोनू निगम की कंपलेन के बाद स्वप्निल फटेरपेकर के खिलाफ IPC की सेक्शन 341, 337, 323 के तहत FIR दर्ज कर लिया गया है।

 मारपीट के आरोपी की बहन ने बताई सच्चाई

बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम के साथ सोमवार को एक कॉन्सर्ट के दौरान शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट के एमएलए के बेटे पर मारपीट का आरोप लगा है। आरोप है कि कॉन्सर्ट के दौरान कथित तौर पर शिवसेना (यूबीटी) के सदस्यों ने उनके साथ मारपीट की और दुर्व्यवहार भी किया गया।

स्वप्निल फटरपेकर की बहन बोली
हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर स्वप्निल फटरपेकर की बहन सुप्रदा फटरपेकर ने बताया कि मेरा भाई सोनू निगम के साथ सेल्फी लेना चाहता था। जब वह ऐसा कर रहे थे तो उनके और सोनू निगम के बॉडीगार्ड के बीच विवाद हुआ। यह बस एक फैन मोमेंट था। हमने बाद में सोनू निगम से भी माफी मांगी है। सुप्रदा फटरपेकर ने कहा कि कहासुनी के दौरान एक शख्स मंच से गिर गया। हम उन्हें अस्पताल ले गये। उसके बाद सोनू निगम पुलिस के पास गए। उन्होंने कहा कि राजनीति करने के लिए कुछ भी नहीं है, यह अजान या लाउडस्पीकर मुद्दे से संबंधित नहीं था। मेरा भाई पुलिस के साथ सहयोग करेगा।