Morning news diary-15 February: तीन लाख रुपये छीने, 149 किलो गांजा जब्त, एक्सीडेंट, दो क्रिमिनल अरेस्ट व अन्य

1. समस्तीपुर में महिला कांस्टेबल से छीने तीन लाख रुपये

 समस्तीपुर में महिला कांस्टेबल से छीने तीन लाख रुपये

समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले के रोसड़ा-बेगूसराय मेनरोड एसएच-55 पर मंगलवार दोपहर दामोदरपुर के समीप ऑटो से जा रही एक महिला कांस्टेबल से बाइक सवार उचक्कों ने तीन लाख रुपये छीन लिये। इस दौरान छीना-झपटी में कांस्टेबल ऑटो से सड़क पर गिर कर आंशिक रूप से जख्मी हो गयी।

घटना के संबंध में पीड़िता बेगूसराय जिले के खोदाबंदपुर निवासी फुलेश्वर पासवान की पुत्री रूपवशी कुमारी ने पुलिस में कंपलेन किया है। वह घर से पिता के साथ शहर के महावीर चौक स्थित एसबीआई अपने अकाउंट से चेक के माध्यम से तीन लाख रुपये निकाले। इसके बाद रुपये बैग में रख ऑटो से घर के लिए निकली। घर जाने के क्रम में ही दामोदरपुर दुर्गा मंदिर के समीप बाइक सवार दो युवकों ने ऑटो को ओवरटेक करने के बाद बैग पर झपट्टा मारा। उचक्कों ने इतनी जोर का झटका दिया कि वह सड़क पर गिर पड़ी। जब खुद को संभाला तो बैग लेकर उचक्के फरार हो गये थे। शोर मचाने लोगों ने उचक्कों का पीछा करने की कोशिश की, पर तब तक वे काफी दूर जा चुके थे। महिला बेगूसराय पुलिस लाइन में पोस्टेड है। दो दिनों की छुट्टी पर घर आयी हुई थी।

2. सिमडेगा में 75 लाख रुपये के गांजा के साथ दो तस्कर अरेस्ट

 सिमडेगा में 75 लाख रुपये के गांजा के साथ दो तस्कर अरेस्ट

सिमडेगा। जिले के ठेठईटांगर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने 149 किलो 400 ग्राम गांजा के साथ दो तस्कर को अरेस्ट किया है।  वाहन चेकिंग के इंटरस्टेट गांजा तस्करों को कमांडर जीप समेत दबोचा ओड़िशा से झारखंड-बिहार के रास्ते नेपाल गांजा ले जाया जा रहा था। गांजी की कीमत लगभग 75 लाख बतायी जा रही है 

पुलिस गिरफ्त में आये गांजा तस्करों में राकेश पासवान व दीपक सिंह बिहार के भोजपुर जिला कोईलवर थाना क्षेत्र का निवासी है। कमांडर जीप में 30 पैकेट प्लास्टिक रेपर में गांजा रखा गया था। एसपी डॉ शम्स तबरेज ने बताया कि जब्त 149 किलो 400 ग्राम गांजे का इंटरनेशनल बाजार में उसकी अनुमानित मूल्य 75 लाख रुपये है।एसपी ने ठेठईटांगर थाना प्रभारी सहित उनकी पुलिस टीम को इस विशेष उपलब्धि के लिए कैश राशि से पुरस्कृत किया।

3. रामगढ़: रोड एक्सीडेंट में चार की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

 रामगढ़: रोड एक्सीडेंट में चार की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

रामगढ़। रांची-पटना मेन रोड के पटेल चौक पर मंगलवार को भीषण रोड एक्सीडेंट चार लोगों की मौत हो गयी। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।रांची की ओर आ रहे एक अनकंट्रोल ट्रेलर (JJ 06BT 7325) ने रामगढ़ के पटेल चौक पर शक्ति फ्यूल्स के समीप दो मोटर बाइक व तीन छोटे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। हाइ स्पीड ट्रेलर के 10 चक्का वाले इंजन व केबिन अनकंट्रोल होकर रांची की ओर जा रही महिंद्रा एक्सयूवी (JH 01BH 0913) पर पलट गया। एसयूबी के परखच्चे उड़ गये। एक्सयूवी में केवल ड्राइवर था जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ट्रेलर के पलटने से पूर्व इंजन व केबिन ने एक स्विफ्ट कार (JH01EC 2671), एक बोलेनो (JH 01EK 6557), बाइक (JH 01DH 0410) तथा (JH01DK 3861) को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर अफरा- तफरी मच गयी। पुलिस ने दुर्घटना की चपेट में आये लोगों हॉस्पिटल पहुंचाया।इस हादसे में रांची जिला स्थित ओरमांझी के टुडा हुली निवासी विनोद करमाली (32)पिता रामलखन करमाली, बरियातू स्थित इंद्रप्रस्थ रोड के जोड़ा तालाब निवासी मिंटू कुमार (32)पिता ब्रजकिशोर शर्मा और रामगढ़ जिला अंतर्गत बरकाकाना के दुर्गी गांव निवासी एसयूवी ड्राइवर विजय करमाली(32)पिता हेमलाल करमाली की मौत हो गयी। ट्रेलर के केबिन से खलासी की बॉडी मिली है। एक अन्य घायल को तत्काल बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है।

4. लातेहार: दो कुख्यात क्रिमिनल अरेस्ट, देसी कट्टा और कई जिंदा कारतूस बरामद

 लातेहार: दो कुख्यात क्रिमिनल अरेस्ट, देसी कट्टा और कई जिंदा कारतूस बरामद

लातेहार। बालूमाथ पुलिस स्टेशन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बालूमाथ रेलवे कोल साइडिंग के समीप रेड कर एक पिस्टल और देसी कट्टा के साथ दो क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो ने बताया कि गिरफ्तार क्रिमिनलों पकरी ग्राम अंतर्गत बसरिया टोला निवासी करमा उरांव का पुत्र सूरज उराव उर्फ रिंकू एवं हेरहंज के बिजरा ग्राम निवासी संतोष लोहरा का पुत्र अनिल लोहरा शामिल है। दोनों के पास से 7.65 एमएम की पिस्टल दो एवं देसी कट्टा की एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार अनिल लोहरा का अपराधिक इतिहास रहा है। अलग-अलग कांडों में वह दो बार जेल जा चुका है। 

5. कोडरमा:दिनदहाड़े कारोबारी की स्कूटी की डिक्की से चार लाख की चोरी

 कोडरमा:दिनदहाड़े कारोबारी की स्कूटी की डिक्की से चार लाख की चोरी

कोडरमा। तिलैया पुलिस स्टेशन एरिया के झंडा चौक बैंक ऑफ बड़ौदा झुमरीतिलैया ब्रांत के समीप से मंगलवार को स्कूटी की डिक्की से चार लाख रुपया चोरी चली गयी है। मडुआटांड़ निवासी रामचंद्र मोदी ने तिलैया थाना पुलिस स्टेशन में कंपलेन की है। पुलिस की टीम बैंक के समीप मौके पर पहुंच जांच की है। 

रामचंद्र मोदी ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे वह बैंक ऑफ बड़ौदा चार लाख रुपये कैश जमा करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान कैशियर ने उन्हें कहा कि जिनके अकाउंट में रुपये जमा करना है। उनके पैन कार्ड की डिटेल देनी होगी। पैन कार्ड की डिटेल नहीं होने पर वह रुपये लेकर बैंक से निकल गये। इसके बाद 4 लाख रुपये कैश को स्कूटी की डिक्की में रखकर दोबारा बैंक के कैशियर के पास पहुंचे और पूछा कि यदि पैन की डिटेल उपलब्ध नहीं है, तो क्या दो-दो लाख रुपए करके रुपये जमा हो सकता है। इसके बाद जब वह बैंक से बाहर निकल कर अपनी स्कूटी के पास पहुंचे तो उन्होंने स्कूटी की डिक्की का लॉक टूटा हुआ पाया। वही स्कूटी की डिक्की में रखे चार लाख रुपये कैश भी गायब थे।

6. गढ़वा: रमकंडा में रोड निर्माण में लगे रोलर को जलाया, दहशत

गढ़वा: रमकंडा में रोड निर्माण में लगे रोलर को जलाया, दहशत

गढ़वा। जिले के रमकंडा पुलिस स्टेशन एरिया के मंगराही गांव में मंगराही स्कूल से बेलवादामर तक पथ सुदृढ़ीकरण निर्माण कार्य में लगी रोलर मशीन को सोमवार की रात आग के हवाले कर दिया गया। पिछले एक सप्ताह से उक्त सड़क निर्माण कार्य में लगी रोलर मंगराही गांव के समीप बने बेलवादामर पुल पर खड़ी थी। वहीं सड़क निर्माण कार्य चल रहा था। बाइक से पहुचे दो अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा रोलर के पास पहुंचकर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा देने की बात कही जा रही है।घटना के पीछे नक्सलियों के हाथ होने की आशंका है। 
झारखंड संपोषित योजना के तहत लगभग दो करोड़ की लागत से उक्त सड़क निर्माण का कार्य पिछले दो महीनों से चल रहा है। इसी निर्माण कार्य में बचे हुये कार्यों को पूरा करने के लिये बेलवादामर पुल के किनारे रोलर खड़ी ही थी।आशंका जताया जा रहा है कि इसके पीछे कोई नये उग्रवादी संगठन का भी हाथ हो सकता है। घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

7. धनबाद: कांग्रेस ऑफिस में कानून के उल्लंघन, एमपी ने कसा तंज, बोले-अब तक सीएम ने नहीं किया ट्वीट

 धनबाद: कांग्रेस ऑफिस में कानून के उल्लंघन, एमपी ने कसा तंज, बोले-अब तक सीएम ने नहीं किया ट्वीट

धनबाद। कांग्रेसियों ने हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता के धनबाद दौरे के दौरान सोमवार को जिला कांग्रेस ऑफिस में हाई कोर्ट के आदेश पर एक दशक पहले लगा सील ताला तोड़ दिया। ऐसा कर कांग्रेसियों ने हाई कोर्ट के आदेश की अवमानना की है। मामले में धनबाद के एमपी पीएन सिंह ने मिनिस्टर बन्ना गुप्ता पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है-कांग्रेसियों ने जानबूझकर कोर्ट आदेश का उल्लंघन किया  है। योजना के तहत मिनिस्टर धनबाद आए थे ताकि प्रशासन पर दबाव बना रहे। किसी भी कांग्रेसी पर कार्रवाई ना हो। मिनिस्टर का काम कानून का पालन होता है उल्लंघन नहीं।

एमपी मंगलवार को धनबाद बार एसोसिएशन में कैंटीन का शिलान्यास करने पहुंचे थे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा-अगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं जैसा काम बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया होता तो सीएममहोदय अब तक ट्वीट कर दिए होते। डीसी-एसपी व प्रशासनिक पदाधिकारी वीडियो फुटेज खंगालने में जुटे होते कि कहां है बीजेपीकार्यकर्ता? परंतु इस मुद्दे पर अभी तक सीएम का एक भी ट्वीट नहीं आया। ना ही अफसरों ने ही कुछ बात कही है। कांग्रेसियों को कोर्ट पर विश्वास नहीं है।

एमपी ने किया कैंटीन का शिलान्यास

एमपी पशुपति नाथ सिंह ने बार एसोसिएशन परिसर में सांसद मद से बनने वाले कैंटीन भवन का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अधिवक्तागण समाज के विशिष्ट वर्ग में आते हैं। कोविड काल में उन्हें अनेक समस्याओं से जूझना पड़ा है। सांसद मद से 14 लाख 31 हजार रुपये की लागत से कैंटीन का निर्माण किया जा रहा है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहाय व महासचिव जितेंद्र कुमार ने कहा कि कैंटीन अधिवक्ताओं और वादकारियों के लिए बहुत आवश्यक था। सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं एवं वादकारियों को अब भोजन, नाश्ते के लिए बाहर के दुकानों में नहीं जाना पड़ेगा। अब बार एसोसिएशन कैंपस में ही इसके लिए उत्तम प्रबंध रहेगा। मौके पर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मेघनाथ रवानी, सहायक कोषाध्यक्ष दीपक साह, चौहान कार्यकारिणी सदस्य विभास महतो, हीरालाल चौहान ,विजय पांडे, अमित सिंह, हुसैन हैकल,अभिजीत साधु ,सहदेव महतो,नीतू रानी, प्रयाग महतो पंकज प्रसाद समेत दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित थे।

8. धनबाद: गोशाला बाजार से ATM मशीन में थे आठ लाख 56 हजार से अधिक कैश 

 धनबाद: गोशाला बाजार से ATM मशीन में थे आठ लाख 56 हजार से अधिक कैश 

धनबाद। सिंदरी के गोशाला बाजार स्थित बैंक आफ इंडिया की एटीएम मशीन में आठ लाख 56 हजार रुपये कैश थे। चोर मशीन को उखाड़ कर ले भागे हैं। इस मामले में इलेक्ट्रानिक पेमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के एटीएम चैनल मैनेजर शशि प्रकाश पांडेय ने गोशाला ओपी में FIR दर्ज कराई है। 
शशि प्रकाश पांडेय ने कहा कि बैंक आफ इंडिया ने उनकी कंपनी से आउटसोर्सिंग पर एटीएम मशीन लगवाई थी। आउटसोर्सिंग की अवधि सात साल के लिए है। कंपनी ने गोशाला बाजार में बैंक आफ इंडिया के लिए एटीएम नवंबर 2021 में लगाया था। पुलिस अनुसंधान में यह बात भी सामने आई है कि एटीएम मशीन जिस कमरे में लगाई गई थी। वह कमरा विवादित जमीन पर बनाया गया है। कमरे की दीवार में न तो प्लास्टर किया गया है और न ठीक से फ्लोरिग हुई है। 

9. धनबाद में रेड करने आये बोकारो पुलिस की पिटाई, SNMMCH में एडमिट

 धनबाद में रेड करने आये बोकारो पुलिस की पिटाई, SNMMCH में एडमिट

धनबाद। बैटरी चोरी के मामले में धनसार पुलिस स्टेशन एरिया के कुम्हारपट्टी में में रेड करने पहुंची बोकारो की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। बोकारो पुलिस के जवान सीताराम दास की पिटाई कर दी। पिटाई सेजख्मी  पुलिसकर्मी को एनएमसीएच में इलाज चल रहा है।