Morning news diary-14 January: 28 IAS और पांच IPS चुनाव ऑबजर्वर, क्रिमिनल अरेस्ट, मॉब लिंचिंग, कोयला, मांगुर मछली, हर्ल व अन्य

1. झारखंड के 28 आईएएस और पांच आईपीएस बने चुनाव ऑबजर्वर 

झारखंड के 28 आईएएस और पांच आईपीएस बने चुनाव ऑबजर्वर 

रांची। गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए झारखंड के 28 आईएएस और पांच आईपीएस ऑफिसर्स को चुनाव ऑबजर्वर बनाया है। सेंट्रल ऑबजर्वर के लिए 14 जनवरी को वर्चुअल मीटिंग आयोजित की गई है। मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग के निर्वाचन सदन में वर्चुअल ब्रीफिंग मीटिंग के लिए व्यवस्था की गई गई है। इसमें भाग लेने के लिए संबंधित आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी हीरा लाल मंडल ने पत्र भेज दिया है।
आईएएस मनोज कुमार, कमल जॉन लकड़ा, मनोज कुमार, ए मुत्थु कुमार, संजीव कुमार बेसरा, कामेश्वर प्रसाद सिंह, चंद्र मोहन प्रसाद कश्यप, भीष्म कुमार, अमित कुमार, राजीव रंजन, अजय नाथ झा, कांत किशोर मिश्रा, बाघमारे प्रसाद कृष्णा, घोलप रमेश गोरख, उमाशंकर सिंह, आकांक्षा रंजन, दिव्यांशु झा, नैंसी सहाय, नेहा अरोड़ा, किरण कुमारी पासी, हर्ष मंगला, विप्रा भाल, जिशान कमर, यतिंद्र प्रसाद, चंद्र किशोर उरांव, सुनील कुमार, मनोज कुमार और सतीश चंद्र चौधरी को आब्जर्वर बनाया गया है। आईपीएस टी कांडासामी, सुनील भास्कर, अंशुमान कुमार, एम अर्शी और अजीत पीटर डुंगडुंग को ऑबजर्वर बनाया गया है।

2. गुमला: रंगदारी मांगने आये दो क्रिमिनलों को पुलिस ने किया अरेस्ट

 गुमला: रंगदारी मांगने आये दो क्रिमिनलों को पुलिस ने किया अरेस्ट

गुमला। इंस्पेक्टर सह सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने दो शातिर क्रिमिनल सिलाफारी गांव निवासी प्रफुल कुमार साहू और सिसई के खेतवाटोली ( टोटांबी केंदुवाटोली) के सुकरा उरांव को अरेस्ट कर लिया। दोनों के पास से दो कट्टा और चार गोली भी बरामद हुआ है। प्रफुल मर्डर और आर्म्स एक्ट का आरोपी है, जबकि सुकरा उरांव डकैती, लूट और रंगदारी मांगने का आरोपी है।

गुमला एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने यह जानकारी दी। सिलाफारी गांव दोनों क्रिमिनल रंगदारी मांगने पहुंचे थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति से क्रिमिनल रंगदारी वसूलने के लिए आनेवाले हैं। थाना प्रभारी मनोज कुमार, एशआइ मो शारिक अली, विवेक चौधरी, कुंदन कुमार पुलिस बल के साथ संभावित स्थान पर पहले से घेराबंदी की। जैसे ही प्रफुल रंगदारी का पैसा लेने पहुंचा। पुलिस को देखकर प्रफुल भागने लगा. जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा। भागने के क्रम में प्रफुल ने कट्टा व गोली फेंक दिया था. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। 

3. सिमडेगा मॉब लिंचिंग मामले की CID टीम व IG करेंगे जांच, डीजीपी ने दिया आदेश

सिमडेगा मॉब लिंचिंग मामले की CID टीम व IG करेंगे जांच, डीजीपी ने दिया आदेश

सिमडेगा। सिमडेगा मॉब लिंचिंग मामले की CID टीम व रांची IG जांच करेंगे। डीजीपी नीरज सिन्हा ने सीआइडी के अलावा आइजी पंकज कंबोज को भी जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है।गवर्नर रमेश बैस ने सिमडेगा के कोलेबिरा में मॉब लिंचिंग के शिकार संजू प्रधान की मौत मामले में बुधवार को डीजीपी नीरज कुमार सिन्हा को राजभवन तलब किया था। उन्होंने डीजीपी से अब तक की गयी कार्रवाई की जानकारी ली। डीजीपी को शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया।कोलेबिरा पुलिस स्टेशन ए्रिया बेसराजरा गांव में चार जनवरी को भीड़ ने बीजेपी कार्यकर्ता संजू प्रधान को जिंदा जलाकर मार डाला था। पुलिस ने इस मामले में ग्राम प्रधान सुबन बूढ़ को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।  पिछले दिनों बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास,अमर बाउरी सहित कई नेताओं ने गवर्नर से मिल कर संजू प्रधान मामले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की थी।
सेंट्रल मिनिस्टर अर्जुन मुंडा और प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश मृतक की पत्नी सपना कुमारी व उनके परिजन को साथ लेकर गवर्नर से मिले थे। संजू प्रधान की पत्नी ने राज्यपाल से मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था।

4. धनबाद: निरसा में बंगाल CISF टीम की रेड, एक हजार बोरा कोयला जब्त

धनबाद: निरसा में बंगाल CISF टीम की रेड, एक हजार बोरा कोयला जब्त

धनबाद। पश्चिम बंगाल सीआइएसएफ की टीम ने इसीएल की निरसा चापापुर खोदोगढा में रेड कर एक हजार बोरा कोयला व नौ बाइक जब्त किया है। टीम ने एक कोयला तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। शीतलपुर सीआईएसएफ कि स्पेशल टीम ने निरसा नया पुलिस स्टेशन भवन से चंद कदम की दूरी पर रेड कर इलिगल कोल कारोबार का खुलासा किया है। सीआईएसएफ की रेड से निरसा पुलिस की पोलखुल गयी है। आरोप है कि चापापुर खोदोगढा में जादू गोराई, मो. फुलसाद अंसारी, मो. कारफू अंसारी, जेकी बाउरी और जितेन बाउरी के द्वारा यहां की इलिगल कोल माइनिग कर निकाले गये कोयले को लोकल कोयला भट्ठों में खपाया जाता था।

5. निरसा में जीटी रोड पर प्रतिबंधित मांगुर मछली लदी वाहन पलटी, मछली लूट ले गये ग्रामीण

निरसा में जीटी रोड पर प्रतिबंधित मांगुर मछली लदी वाहन पलटी, मछली लूट ले गये ग्रामीण

धनबाद। निरसा पुलिस स्टेशन एरिया देवियाना मोड़ के समीप एनएच 2 पर प्रतिबंधित मांगुर मछली लेकर पश्चिम बंगाल से धनबाद की ओर जा रहा ट्रक अनकंट्रोल होकर पलट गया। ट्रक में लोड मांगुर मछली सड़क के किनारे खेत में जा गिरा। लोकललोगों के अलावा बाहर से आये लोग जिसे जिस में बना उसी बर्तन एवं थैला में प्रतिबंधित मांगुर मछली लूटकर भागने में सफल रहे। मछली लदे ट्रक का ड्राइवर एवं कारोबारी भागने में सफल रहा। निरसा पुलिस ट्रक को जब्त कर लिया है।

बताया जाता है कि ट्रक (बीआर 02 डब्लू 5827) प्रतिबंधित मांगुर मछली लेकर पश्चिम बंगाल से धनबाद की ओर जा रहा था। रात लगभग 3:00 बजे अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में जाकर गिरा तथा पलट गया जिसके कारण ट्रक में लोड मांगुर मछली सड़क एवं खेत में जा गिरा। लोकलय लोगों की सूचना पर निरसा पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी पहुंची तब तक ड्राइवर एवं खलासी ट्रक छोड़कर भागने में सफल रहे। सुबह होते ही लोगों की भीड़ उमड़ी तथा खेत में एवं सड़क पर गिरे मांगुर मछली की लूट मच गई। लोग थैला, बाल्टी, बोरियों में भर भरकर मछलियां ले गये। लोगों की भारी भीड़ को देखकर पुलिस मूकदर्शक बनी रही। 
जीटी रोड पर गाड़ी रोक-रोक कर ले गये मांगुर मछली
एनएच 2 से गुजरने वाले ट्रक, हाईवा, पिकअप बैन, ऑटो के अलावे बाइक से जा रहे लोग भी अपने-अपने गाड़ी को रोककर जिन्हें जो सामान मिला उसी में मछली लूट कर ले जाने में लगे रहे। कुछ समय के लिए एनएच 2 पर जाम की स्थिति वन गई। मछली लूट का आलम यह था कि जिन्हें बोरा थैला या प्लास्टिक नहीं मिला वे लोग ठंड में अपने शरीर को बचाने के लिए पहने जैकेट को उतार लिया तथा जैकेट में ही मछलियों को भर भर कर ले गये। गुरुवार होने के कारण आज सब्जी विक्रेता भी उस रास्ते से निरसा हटिया आ रहे थे सब्जी विक्रेताओं ने भी अपने-अपने टोकरियों में मछली भर-भर कर ले गये।

6. हर्ल मैनेजमेंट और संयुक्त मोर्चा के बीच समझौता, धरना समाप्त

 हर्ल मैनेजमेंट और संयुक्त मोर्चा के बीच समझौता, धरना समाप्त

धनबाद। हर्ल मैनेजमेंट व संयुक्त मोर्चा के बीच चार दिनों तक चली खींचतान के गुरुवार को धनबाद एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी के हस्तक्षेप से समाप्त हो गया। हर्ल मैनेदमेंट और संयुक्त मोर्चा के बीच लिखित समझौता हो गया। संयुक्त मोर्चा ने 10 जनवरी को हादसे में जख्मी हुए दो मजूरों के इलाज, मुआवजा और रोजगार की मांग को लेकर हर्ल के मेन गेट द्वार जारी आंदोलन समाप्त कर दिया। 
डीसीके निर्देश पर एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी गुरुवार को  सिदरी पहुंचे। हर्ल मैनेजमें से बातचीत कर मामले जानकारी प्राप्त की। एसडीएम इसके बाद हर्ल प्रोजेक्ट के मुख्य प्रवेश द्वार पर संयुक्त मोर्चा के धरना स्थल पर गये। हर्ल प्रशासनिक भवन मेंदो घंटे चली वार्ता के बाद दुर्घटना में जख्मी आशीष कुमार मंडल का इलाज टीएमएच जमशेदपुर में कराने, इलाज के दौरान आशीष के एक सहयोगी को देखरेख के लिए रखने और उसके रहने, भोजन खर्चे का वहन हर्ल प्रबंधन की ओर से करने पर सहमति बनी। इलाज के दौरान आशीष को कुशल कामगार का वेतन देने, स्वास्थ्य होने पर हर्ल के निबंधित ठेकेदार के अधीन उसे रोजगार देने, स्वास्थ्य नहीं होने पर उसके आश्रित को हर्ल ठेकेदार के अधीन काम देने पर सहमति बनी। झारखंड सरकार की अधिसूचना के अनुसार स्थानीय लोगों को 75 परसेंट रोजगार देने, न्यूनतम मजदूरी की जांच श्रम विभाग से कराने पर भी सहमति बनी। समझौता वार्ता के प्रारूप पर संयुक्त मोर्चा के की ओर से एक्स एमएलए अरूप चटर्जी, बबलू महतो, आशीष कुमार मंडल के पिता नारायण चंद्र मंडल, झामुमो के धरनीधर मंडल, शैलेन मंडल, सुरेश प्रसाद, कृष्णा प्रसाद महतो व हर्ल के ग्रुप जेनरल मैनेजर कामेश्वर झा ने साइन किए।