मिजोरम: कोरोना पॉजिटिव मिनिस्टर खुद साफ कर रहे थे हॉस्पीटल का फर्श, फोटो वायरल

मिजोरम गवर्नमेंट के मिनिस्टर आर लालजिरलियाना. की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। मिनिस्टर कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद हॉस्पीटल में एडमिट हुए थे। इस दौरान वह हॉस्पीटल के फर्श को खुद साफ करते दिखे हैं। 

मिजोरम: कोरोना पॉजिटिव मिनिस्टर खुद साफ कर रहे थे हॉस्पीटल का फर्श, फोटो वायरल
  • जनसेवा की मिसाल पेश की

नई दिल्ली। मिजोरम गवर्नमेंट के मिनिस्टर आर लालजिरलियाना. की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। मिनिस्टर कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद हॉस्पीटल में एडमिट हुए थे। इस दौरान वह हॉस्पीटल के फर्श को खुद साफ करते दिखे हैं। 

मिनिस्टर की वाइफ भी हुई थी कोरोना संक्रमित 
फोटो वायरल होने के बाद लोग आर लालजिरलियाना की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि आर लालजिरलियाना ने वीआईपी कल्चर को ताक पर रखकर जनसेवा का काम किया है।लालजिरलियाना के साथ उनकी वाइफ भी कोरोना संक्रमित हुई थीं। हालांकि पहले दोनों होम आइसोलेशन में थे। लेकिन लालजिरलियाना का ऑक्सीजन लेवल नीचे आने पर उन्हें हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया।
हॉस्पीटल मैनेजमेंट को नीचा दिखाना मकसद नहीं
सोशल मीडिया फोटो वायरल होने के बाद लालजिरलियाना ने फोन पर पीटीआई को बताया कि हम जिस वार्ड में एडमिट थे वह बहुत गंदा था। मैंने सफाईकर्मी को इस बारे में जानकारी भी दी लेकिन वह बहुत देर तक नहीं आया। इसके बाद मैंने खुद ही वार्ड की सफाई कर दी। मेरा मकसद हॉस्पीटल मैनेजमेंट को नीचा दिखाना नहीं था। मैं अपने घर में भी साफ-सफाई करता हूं। यहां भी कर रहा हूं। इसमें कोई नई बात नहीं है।