Maharashtra: अमरावती MP नवनीत राणा का अनोखा अंदाज हसबैंड संग बाइक की सवारी, ढोल पर लगाये ठुमके

महाराष्ट्र के अमरावती से एमपी नवनीत राणा ने होली से पहले अपने फेसबुक और ट्विवटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें नवनीत राणा होली से पूर्व अलग अंदाज में दिख रही हैं। नवनीत अपने हसबैंड के साथ बाइक की सवारी करती तो कहीं, आदिवासियों के साथ डांस करती नजर आ रही हैं।

Maharashtra: अमरावती MP नवनीत राणा का अनोखा अंदाज हसबैंड संग बाइक की सवारी, ढोल पर लगाये ठुमके

मुंबई। महाराष्ट्र के अमरावती से एमपी नवनीत राणा ने होली से पहले अपने फेसबुक और ट्विवटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें नवनीत राणा होली से पूर्व अलग अंदाज में दिख रही हैं। नवनीत अपने हसबैंड के साथ बाइक की सवारी करती तो कहीं, आदिवासियों के साथ डांस करती नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें:Jharkhand: CM के प्रिंसिपल सेकरेटरी IAS राजीव अरुण एक्का हटाये गये, भेजे गये पंचायती राज विभाग

मेलघाट से वीडियो में दिख रहा है कि नवनीत राणा अपने हसबैंड एमएलए रवि राणा के साथ बाइक की सवारी करती हुई खेतों और जंगलों के बीच से गुजर रही हैं। फेसबुक पर पोस्ट वीडियो मेंवह अपने हसबैंड रवि राणा के साथ बाइक की सवारी करती नजर आ रही हैं। इसके कैप्शन में एमपी ने लिखा है कि पूरे पांच दिन मेलाघाट क्षेत्र के आदिवासी भाइयों के साथ होली मनाने के लिए टू व्हीलर पर गांव-गांव का भ्रमण करते हुए और समस्या सुनते हुए। 

अमरावती एमपी नवनीत राणा ने ट्विटर पर पोस्ट एक अन्य वीडियो में आदिवासी धुन पर डांस स्टेप्स कर रही हैं। इस दौरान पीछे खड़े उनके हसबैंड रवि राणा ढोल बजा रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि मेलघाट क्षेत्र के हर गांव में लोक संगीत के साथ स्वागत। साथ में आदिवासी नृत्य करते हुए और विधायक जी, आदिवासी ढोल बजाते हुए।

अलग-अलग अंदाज में दिखी एमपी
अमरावती एमपी ने कई अन्य वीडियो भी पोस्ट किये हैं। इसमें वह अलग-अलग अंदाज मेंनजर आ रही हैं। एक वीडियो में वह आदिवासी गांव दाभिया की महिलाओं के साथ झुंड में बैठी नजर आ रही हैं। इस दौरान वह महिलाओं और बच्चियों को होली की शुभकामनाएं दे रही हैं। सोशल मीडिया पर अगले वीडियो में वह अपनी कुकिंग कला का प्रदर्शन करती नजर आ रही हैं। वीडियो के साथ पोस्ट कैप्शन के मुताबिक अमरावती एमपी ने मेलघाट के आदिवासी क्षेत्र बिजूधावली में पालक के भजिए बनानेका आनंद लिया।