Jharkhand: CM के प्रिंसिपल सेकरेटरी IAS राजीव अरुण एक्का हटाये गये, भेजे गये पंचायती राज विभाग

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के CM के प्रिंसिपल सेकरेटरी राजीव अरुण एक्का को हटा दिया गया है। होम डिपार्टमेंट से भी उनकी छुट्टी कर दी गयी है। IASअफसर राजीव अरुण एक्का को पंचायती राज विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है।

Jharkhand: CM के प्रिंसिपल सेकरेटरी IAS राजीव अरुण एक्का हटाये गये, भेजे गये पंचायती राज विभाग
  • होम डिपार्टमेंट से भी हुई छुट्टी

रांची। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के CM के प्रिंसिपल सेकरेटरी राजीव अरुण एक्का को हटा दिया गया है। होम डिपार्टमेंट से भी उनकी छुट्टी कर दी गयी है। IASअफसर राजीव अरुण एक्का को पंचायती राज विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है।

यह भी पढ़ें:Jharkhand: CM के प्रिंसिपल सेकरेटरी पर विशाल चौधरी के घर जाकर फाइल निपटाने का आरोप, BJP ने जारी किया Video 

झारखंड कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने राजीव अरुण एक्का के ट्रांफसर की नोटिफिकेशन जारी कर दी है। राजीव अरुण एकता पर लगे कथित गंभीर आरोप के बाद उनका ट्रांसफर किया गया है।हालांकि अभी सीएम के प्रिंसिपल सेकरटेरी व होम डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेकरेटरी पोस्ट पर किसी आइएएस अफसर की पोस्टिंग नहीं की गयी है।

देखिए, कैसे हो रहा झारखंड में लूट का खेल.."** पैसा दिए"


दलाल विशाल चौधरी के घर पर हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का कर रहे सरकारी फाइलों का निपटारा. pic.twitter.com/Y4Fm1M9pru

— BJP JHARKHAND (@BJP4Jharkhand) March 5, 2023

सीएम के प्रिंसिपल केरटेरी व होम डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेकरटेरी राजीव अरुण एक्का पर आईएएस पूजा सिंघल प्रकरण के बाद ईडी की गिरफ्त में आये सत्ता के दलाल विशाल चौधरी के घर जाकर फाइलें निपटाने का आरोप है। एक्स सीएम व बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक वीडियो क्लिप जारी किया है। वीडियो में दिख रहा है कि सीएम के प्रिंसिपल सेकरटेरी राजीव अरुण एक्का ईडी के अभियुक्त विशाल चौधरी के घर पर सरकारी फाइलें निपटा रहे हैं।

बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि उक्त मामले की जांच करने की को लेकर बीजेपी का डेलीगेशन गवर्नर से मिलेगा। बीजेपी ईडी अफसरों को भी सारे साक्ष्य सौंपेकर मामले की जांच की मांग करेगी। बाबूलाल मरांडी ने अविलंब राजीव अरुण एक्का को पद से हटाकर उन पर एफआईआर दर्ज कराने व मामले की सीबीआइ जांच कराने की मांग सीएम हेमंत सोरेन से की है।