एमएलए सरयू राय ने नई दिल्ली में हरिवंश व निशिकांत से मिले,अपनी पुस्तक रहबर की राहजनी की एक-एक प्रति भेंट की 

एक्स मिनिस्टर व जमशेदपुर के पूर्वी से निर्दलीय एमएलए सरयू ने रविवार को नई दिल्ली बीजेपी के फायर ब्रांड एमपी निशिकांत दुबे से मुलाकात की। उन्होंने दुबे को अपनी पुस्तक 'रहबर की राहजनी' भेंट की। यह जानकारी राय ने ट्वीट कर दी है।

एमएलए सरयू राय ने नई दिल्ली में हरिवंश व निशिकांत से मिले,अपनी पुस्तक रहबर की राहजनी की एक-एक प्रति भेंट की 

रांची। एक्स मिनिस्टर व जमशेदपुर के पूर्वी से निर्दलीय एमएलए सरयू ने रविवार को नई दिल्ली बीजेपी के फायर ब्रांड एमपी निशिकांत दुबे से मुलाकात की। उन्होंने दुबे को अपनी पुस्तक 'रहबर की राहजनी' भेंट की। यह जानकारी राय ने ट्वीट कर दी है।

सरयू 2019 के झारखंड विधान सभा चुनावों से पहले उन्होंने बीजेपी को छोड़ और जमशेदपुर पूर्व से तत्कालीन सीएम रघुवर दास को पराजित कर एमएलए बने है। राय की उक्त पुस्तक  पूर्ववर्ती सरकारों के दौरान झारखंड में हुये लौह अयस्क के अवैध खनन एवं अवैध व्यापार के संबंध में है।

श्री राय ने नई दिल्ली में राय ने राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश से भी मुलाकात की। राय ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए अपनी पुस्तक रहबर की राहजनी के बाबत भी कुछ इशारा किया है। इससे पहले भी राय पुस्तक लिख चुके हैं।