धनबाद की समस्याओं को लेकर एमएलए राज सिन्हा ने झारखंड विधानसभा में दिया धरना

बीजेपी एमएलए राज सिन्हा का सोमवार को अपना बथेडे एक अलग अंदाज में मनाया। धनबाद में मटकुरिया से बैंक मोड तक फ्लाईओवर बनाने और लोगों को सड़क जाम से निजात दिलाने की मांग को लेकर झारखंड विधानसभा की सीढ़ियों पर धरना दिया। 

धनबाद की समस्याओं को लेकर एमएलए राज सिन्हा ने झारखंड विधानसभा में दिया धरना
  • धनबाद के बैंक मोड़ से रांगाटाड के बीच रेल ओवर ब्रिज निर्माण की मांग

धनबाद। बीजेपी एमएलए राज सिन्हा का सोमवार को अपना बथेडे एक अलग अंदाज में मनाया। धनबाद में मटकुरिया से बैंक मोड तक फ्लाईओवर बनाने और लोगों को सड़क जाम से निजात दिलाने की मांग को लेकर झारखंड विधानसभा की सीढ़ियों पर धरना दिया। 

बिहार: पुलिस को मिली पटना-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस में जेडीयू  MLA गोपाल मंडल का चड्डी-बनियान वाला वीडियो
अकेले धरना पर बैठे एमएलए अपने साथ कई स्लोगन लिए हुए थे। इनमें लिखा था- बंद करो, बंद करो, धनबाद की अनदेखी बंद करो। धनबाद की जनता करे पुकार, ट्रैफिक जाम से मची हाहाकार। धनबाद में मटकुरिया से बैंक मोड होते हुए पूजा टॉकीज तक फ्लाईओवर का हो निर्माण।

मिनिस्टर आलमगीर और बादल ने राज को मनाया

राज सिन्हा के लगभग घंटे भर धरना देने के बाद दो ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम एवं कृषि मंत्री बादल पत्रलेख उनसे मिलने आए।उन्होंने एमएलए से सदन कीसे बैठक में भाग लेने का आग्रह किया। एमएलए ने कहा कि यह सिर्फ मेरी ही मांग नहीं है, आप लोग भी उसी रास्ते उसी भयंकर जाम से होकर गुजरते हैं। इस मुद्दे पर पहले भी कई बार सीएम हेमंत सोरेन से बातचीत हो चुकी है। उन्होंने सकारात्मक आश्वासन भी दिया है। लेकिन फ्लाईओवर को लेकर अभी तक कुछ हुआ नहीं। इस पर मिनिस््टर ने यह कहा कि सरकार इस मुद्दे पर गंभीर है और जल्द एक्शन लेगी। धनबाद के जाम से वे वाकिफ हैं। दोनों मिनिस्टर के आश्वासन के बाद एमएलए भी मान गए और अपना स्लोगन लेकर बैठक में भाग लेने चले गये। उन्होंने धनबाद में बिजली-पानी के संकट पर भी सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया।

धनबाद में रोड जाम के विरोध में सोशल मीडिया पर आंदोलन

धनबाद के रोड जाम के मुद्दे पर जिले के युवकों का इंटरनेट मीडिया पर अभियान चरम पर है। एक ही दिन में र 10,000 लोगों ने जाम की समस्या पर अपनी बात रखी है। इसकी वजह से जनप्रतिनिधियों पर इस समस्या को हल करने का दबाव बढ़ा है।