बिहार: पुलिस को मिली पटना-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस में जेडीयू  MLA गोपाल मंडल का चड्डी-बनियान वाला वीडियो

हमेशा विवादों में रहने वाले गोपालपुर के जेडीयू एमएलए गोपाल मंडल द्वारा बीते दिनों चड्डी-बनियान में तेजस राजधानी एक्सप्रेस में घूमने मामले की पुलिस जांच शुरु हो गयी है। मामले में आरा रेल पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराई गयी है। पुलिस ने आरा रेल पुलिस ने रेलवे से संपर्क कर घटना के दिन का सीसीटीवी फुटेज हासिल कर लिया है। 

बिहार: पुलिस को मिली पटना-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस में जेडीयू  MLA गोपाल मंडल का चड्डी-बनियान वाला वीडियो

पटना। हमेशा विवादों में रहने वाले गोपालपुर के जेडीयू एमएलए गोपाल मंडल द्वारा बीते दिनों चड्डी-बनियान में तेजस राजधानी एक्सप्रेस में घूमने मामले की पुलिस जांच शुरु हो गयी है। मामले में आरा रेल पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराई गयी है। पुलिस ने आरा रेल पुलिस ने रेलवे से संपर्क कर घटना के दिन का सीसीटीवी फुटेज हासिल कर लिया है। 

बेतिया: आर्मी जवान ने वाइफ समेत तीन को गोली मारी, लाइसेंसी आर्म्स के साथ अरेस्ट
माना जा रहा है कि वीडीओ फुटेज मिलने से एमएलए की मुश्किलें बढ़सकती है। पटना रेल एसपी विकास वर्मन ने बताया कि रेल पुलिस हर बिंदु पर गहराई से जांच कर रही है। रेल एसपी विकास बर्मन ने बताया कि शिकायतकर्ता के आरोपों के आधार पर मामले की जांच आरंभ कर दी गई है। इस सिलसिले में पुलिस ने एक वीडियो हासिल कर लिया है। आगे प्रत्यक्षदर्शियों को भी गवाही के लिए बुलाया जायेगा।

 झारखंड: नमाज के लिए विधानसभा में कमरा आवंटन के खिलाफ बीजेपी MLA ने किया 'भजन-कीर्तन', हंगामा,धरना

नशे की हालत में गाली-गलौज व छिनतई के आरोप

पैसेंजर प्रहलाद पासवान ने गोपाल मंडल के विरुद्ध नशे की स्थिति में गाली-गलौज व जाति सूचक शब्दों के उपयो साथ दुर्व्यहार करने व ज्वेलरी छीनने के आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज करवाई है। एमएलए के खिलाफ आइपीसी की सेक्शन  504, 290, 379 और 34 के के अलावा 3 (R) (S) SC/ST एससी-एसटी एक्ट अत्याचार निवारण की धारा में मामला दर्ज किया गया है। मामले में एमएलए के अलावा कुणाल सिंह, दिलीप कुमार व विजय मंडल को भी आरोपित बनाया गया है।

ट्रेन में बनियान व चड्डी पहनकर घूमने का विरोध करने पर किया हंगामा

कंपलेन प्रहलाद पासवान का कहना है भागलपुर जिले के गोपालपुर से जेडीयू एमएलए गोपाल मंडल पटना के राजेंद्र नगर से नई दिल्ली जा रही 02309 तेजस राजधानी एक्सप्रेस में बनियान व चड्डी पहनकर घूम रहे थे। विरोध करने पवा उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया। इस मामले में ट्रेन के स्टाफ व रेल पुलिस ने एमएलए के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। ट्रेन के दिल्ली पहुंचने पर एफआइआर के लिए कंपलेन की गयी। दिल्ली से बिहार में रेल पुलिस को ट्रांसफर किया गया।