Lok Sabha Election 2024 : RJD ने 22 सीटों पर कैंडिडेट उतारा, लालू ने अपनी दो बेटियों को दिया टिकट

बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले फस्ट फेज के वोटिंग के पहले राष्ट्रीय जनता दल ने 22 सीटों पर अपने कैंडिडेटे का एलान कर दिया है। राष्ट्रीय जनता दल द्वारा उम्मीदवारों की जारी सूची में लिस्ट में शामिल अधिकांश नाम उन नेताओं के हैं जिन्हें पार्टी ने पूर्व में ही चुनाव सिंबल दे दिया है। आरजेडी सुप्रीमो ने लालू ने अपनी दो बेटियों को टिकट दिया है।

Lok Sabha Election 2024 : RJD ने 22 सीटों पर कैंडिडेट उतारा, लालू ने अपनी दो बेटियों को दिया टिकट
लालू ने दोनों बेटियों को दिया टिकट।

पटना। बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले फस्ट फेज के वोटिंग के पहले राष्ट्रीय जनता दल ने 22 सीटों पर अपने कैंडिडेटे का एलान कर दिया है। राष्ट्रीय जनता दल द्वारा उम्मीदवारों की जारी सूची में लिस्ट में शामिल अधिकांश नाम उन नेताओं के हैं जिन्हें पार्टी ने पूर्व में ही चुनाव सिंबल दे दिया है। आरजेडी सुप्रीमो ने लालू ने अपनी दो बेटियों को टिकट दिया है।

यह भी पढ़ें:Hindu New Year 2024: चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से हिंदू नववर्ष की शुरुआत

आरजेडी ने क्षेत्रवाद कैंडिडेट तय करने के क्रम में जातीय समीकरण को साधने का भरसक प्रयास किया है। लिस्ट में दो अल्पसंख्यक कैंडिडेट्स के साथ ही यादव, कुशवाहा के साथ ही पिछड़ा और अतिपिछड़ा सबको साथ लेकर चलने के प्रयास किये गये हैं। लिस्ट में सिवान संसदीय क्षेत्र से किसी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गई है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सहमति से उम्मीदवारों के नाम जारी किये गये हैं।
आरजेडी ने गया से कुमार सर्वजीत को कैंडिडेट बनाया है, जिनके नाम की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। वह चुनाव प्रचार में भी जुट गये हैं। औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र से अभय कुशवाहा व नवादा से श्रवण कुशवाहा मैदान में हैं। दोनों ने अपना प्रचार भी शुरू कर दिया है।सारण संसदीय क्षेत्र से लालू प्रसाद की पुत्री रोहिणी आचार्य, जमुई संसदीय क्षेत्र से अर्चना रविदास, बांका संसदीय क्षेत्र जय प्रकाश यादव, पूर्णिया से पार्टी ने बीमा भारती को कैंडिडेट बनाया है।
दरभंगा संसदीय क्षेत्र से ललित यादव चुनाव लड़ेंगे। बक्सर संसदीय क्षेत्र से सुधाकर सिंह राजद कैंडिडेट बनाये गये हैं। सुपौल से चंद्रहास चौपाल को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से लालू प्रसाद की बड़ी पुत्री मीसा भारती चुनाव मैदान में होंगी, जिनका मुकाबला यहां भाजपा की उम्मीदवार राम कृपाल यादव से होगा। वैशाली संसदीय सीट से राजद ने मुन्ना शुक्ला को अपना उम्मीदवार बनाया है।  आरजेडी ने हाजीपुर से एक बार फिर अपने पुराने नेता और एक्स मिनिस्टर शिवचंद्र राम को लोकसभा चुनाव जीतने की जिम्मेदारी सौंपी है। अररिया से एक्स मिनिस्टर शाहनवाज आलम को टिकट दिया है।

जहानाबाद से सुरेंद्र यादव को मिला टिकट

जहानाबाद संसदीय क्षेत्र से डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद यादव राजद के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। मुंगेर संसदीय क्षेत्र से अनीता देवी महतो को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है जिनके नाम की घोषणा करीब करीब पहले ही हो चुकी है। उजियारपुर से संसदीय क्षेत्र से राजद के टिकट पर डॉ आलोक मेहता चुनाव मैदान में होंगे। सीतामढ़ी संसदीय क्षेत्र से अर्जुन राय मधुबनी संसदीय क्षेत्र से अली अशरफ फातमी को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। अली अशरफ कुछ दिनों पूर्व तक जदयू में थे वह वहां से पार्टी छोड़ने के बाद राजद में आये हैं। वाल्मीकि नगर संसदीय क्षेत्र से दीपक यादव उम्मीदवार बनाये  गये हैं। शिवहर संसदीय क्षेत्र से रितु जायसवाल मधेपुरा संसदीय क्षेत्र से कुमार चंद्रदीप उम्मीदवार बने हैं।

सिवान संसदीय क्षेत्र को लेकर राष्ट्रीय जनता दल में अब तक अनिर्णय की स्थिति है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि एक-दो दिन के अंदर सिवान के उम्मीदवार के नाम की घोषणा होगी। बीते कई दिनों से लगातार सिवान संसदीय क्षेत्र के लिए विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी का नाम चर्चा में है। हालांकि जब सूची जारी हुई उसे वक्त भी अवध बिहारी चौधरी के नाम की घोषणा नहीं की गई है।

किस सीट सेआरजेडी से किसे उतारा

गया- कुमार सर्वजीत
नवादा- श्रवण कुशवाहा
सारण- रोहिणी आचार्य
जमुई- अर्चना रविदास
बांका- जय प्रकाश यादव
पूर्णिया- बीमा भारती
दरभंगा- ललित यादव
बक्सर- सुधाकर सिंह
सुपौल- चंद्रहास चौपाल
पाटलिपुत्र- मीसा भारती
वैशाली- विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला
औरंगाबाद- अभय कुशवाहा
हाजीपुर- शिवचंद्र राम
अररिया- शाहनवाज आलम
जहानाबाद- सुरेंद्र प्रसाद
मुंगेर- अनिता देवी महतो
उजियारपुर- आलोक कुमार मेहता
सीतामढ़ी- अर्जुन राय
मधुबनी- अली अशरफ फातमी
वाल्मीकि नगर- दीपक यादव
शिवहर- रितुजायसवाल
मधेपुरा- कुमार चंद्र दीप

सीट बंटवारे में साधा 'MY' समीकरण, आठ यादव और दो मुस्लिम को टिकट
लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल ने एक बार फिर एमवाई समीकरण साधने की कोशिश की है। 8 यादव और 2 मुस्लिम को टिकट दिए हैं। वहीं लालू यादव ने अपनी दो बेटियों को भी चुनावी मैदान में उतार दिया है। टिकटों के बंटवारे में सबसे ज्यादा टिकट यादव जाति से आने वाले उम्मीदवारों को दिए हैं। राजद की ओर से यादव जाति से आने वाले आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में होंगे। जबकि दो रविदास तीन कुशवाहा, एक पासवान, धानुक, गंगोता चौपाल एक-एक और दो सवर्ण उम्मीदवार भी मैदान में होंगे। लिस्ट में पांच एक्स एमपी, एक राज्यसभा सदस्य, सात विधानसभा सदस्य और तीन एक्स एमएलए के नाम हैं। आरजेडी की लिस्ट में छह महिला उम्मीदवार भी हैं।

लालू ने दोनों बेटियों को दिया टिकट
लालू यादव ने अपनी दो बेटियों (रोहिणी आचार्य और मीसा भारती) को टिकट दिया है। सारण संसदीय क्षेत्र से लालू प्रसाद की पुत्री रोहिणी आचार्य चुनावी मैदान में होंगी। वहीं, पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से लालू प्रसाद की बड़ी पुत्री मीसा भारती चुनाव मैदान में होंगी, जिनका मुकाबला यहां भाजपा की उम्मीदवार राम कृपाल यादव से होगा।