Lok Sabha Election 2024 Bihar: भोजपुर और नवादा में नये SP और DM की पोस्टिंग

बिहार के भोजपुर और नवादा में नये SP और DM की पोस्टिंग कर दी गयी है। चुनाव आयोग द्वारा मंजूरी के मिलने के बाद पोस्टिंग संबंधी नोटिफिकेशन जारी कर दी गयी है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर दोनों जिलों के डीएम व एसपी को हटा दिया गया था। 

Lok Sabha Election 2024 Bihar: भोजपुर और नवादा में नये SP और DM की पोस्टिंग
सांकेतिक फोटो।
  • महेंद्र कुमार भोजपुर और प्रशांत कुमार नवादा के डीएम बने
  • नीरज बने भोजपुर एसपी, कार्तिकेय को नवादा की कमान

पटना। बिहार के भोजपुर और नवादा में नये SP और DM की पोस्टिंग कर दी गयी है। भारत निर्वाचन आयोग की मंजूरी के मिलने के बाद पोस्टिंग संबंधी नोटिफिकेशन जारी कर दी गयी है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर दोनों जिलों के डीएम व एसपी को हटा दिया गया था। 
यह भी पढ़ें:Lok Sabha Election 2024 Jharkhand:चार IPS की हुई पोस्टिंग, ए विजया लक्ष्मी बनी दुमका IG, राकेश रंजन बने देवघर SP
साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के एमडी महेंद्र कुमार डीएम बनाया गया है। समाज कल्याण विभाग में निदेशक के पद पर पदस्थापित प्रशांत कुमार को नवादा का नया डीएम बनाया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हटाये गये भोजपुर और नवादा के एसपी की जगह दोनों जिलों में नये एसपी की पोस्टिंग कर दी गई है।

सहायक पुलिस महानिरीक्षक (निरीक्षण) रहे नीरज कुमार सिंह को भोजपुर का नया एसपी बनाया गया है। बीएमपी में सहायक पुलिस महानिरीक्षक रहे कार्तिकेय के शर्मा को नवादा एसपी की जिम्मेदारी दी गई है। होम डिपार्टमेंट ने गुरुवार को इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है।भोजपुर के डीएम पद से चुनाव आयोग के निर्देश पर हटाये गये राजकुमार को निदेशक, समाज कल्याण बनाया गया है। वह निदेशक, सामाजिक सुरक्षा तथा बिहार विकास मिशन के मुख्य महाप्रबंधक के भी प्रभार में रहेंगे। नवादा से के डीएम से हटाये गये आइएएस अफसर आशुतोष कुमार वर्मा को बिहार राज्य बीज निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। वह निदेशक, खेल के भी अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे।

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे आरके खंडेलवाल को सामान्य प्रशासन विभाग में मुख्य जांच आयुक्त बनाया गया है। पंचायती राज के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह को खान एवं भूतत्व विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।वहीं, निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हटाए गए दोनों जिलों के पूर्व एसपी को भी नई जिम्मेदारी दे दी गई है। भोजपुर के तत्कालीन एसपी प्रमोद कुमार यादव को सहायक पुलिस महानिरीक्षक (निरीक्षण) जबकि नवादा के तत्कालीन एसपी अम्ब्रीश राहुल को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में सहायक पुलिस महानिरीक्षक का पद दिया गया है। वह सहायक पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
उल्लेखनीय कि दो दिन पूर्व चुनाव आयोग ने भोजपुर डीएम राजकुमार, नवादा डीएम आशुतोष वर्मा, भोजपुर के एसपी प्रमोद कुमार यादव और नवादा के एसपी अम्ब्रीश राहुल को दायित्व मुक्त कर दिया था। चुनाव की पूरी प्रक्रिया संपन्न होने तक इन अफसरों से कोई भी चुनावी कार्य नहीं लेने का निर्देश दिया गया था।