लालू यादव ने बिहार आरजेडी नेताओं को पढ़ाया अनुशासन का पाठ, सेंट्रल गवर्नमेंट साधा निशाना

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में नेताओं और कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। लालू यादव ने कहा कि राजद के नेता हरा झंडा अपने घर पर लगाएं। हरा गमछा साथ रखे।यही आरजेडी का लाइसेंस है।

लालू यादव ने बिहार आरजेडी नेताओं को पढ़ाया अनुशासन का पाठ, सेंट्रल गवर्नमेंट साधा निशाना

राजद के प्रशिक्षण शिविर में लालू यादव ने नेताओं को दिये उपचुनाव में जीत के टिप्स

पटना। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में नेताओं और कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। लालू यादव ने कहा कि राजद के नेता हरा झंडा अपने घर पर लगाएं। हरा गमछा साथ रखे।यही आरजेडी का लाइसेंस है।

नई दिल्ली से वर्चअल पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए लालू यादव ने इस दौरान कहा कि ये दोनों विधानसभा उपचुनाव जीतना काफी जरूरी है। इस बार उपचुनाव में जीताऊ कैंडिडेट को टिकट दिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर विधानसभा का उप चुनाव होना है। ये दोनों सीट जेडीयू एमएलए के निधन के बाद खाली हो गया था। 
लालू ने एक बार फिर से बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर सवाल लेकर हमला बोला।लालू यादव ने कहा कि बिहार में हमारा जनाधार सबसे अधिक है, लेकिन चुनाव में हमें हरा दिया गया। उन्होंने इस दौरान कहा कि कुछ नेता पार्टी में टिकट के लिए साजिश करते हैं। कुछ लोगों को पार्टी टिकट नहीं देती है, तो वे अधिकृत उम्मीदवारों को हरा देते हैं। उन्हें लगता है कि उम्मीदवार के हारने के बाद अगली बार उन्हें टिकट मिलेगा. जो कि गलत है।
लालू यादव ने कार्यकर्ताओं को कहा कि पोलिंग एजेंट सिर्फ समय पर जाने के लिए नहीं होता है। सभी एजेंट को सुबह से ये निगरानी रखना होता है कि मशीन ठीक है कि नहीं। इतना ही नहीं, हरेक बूथ पर जाकर लोगों को राजद के साथ जोड़ा जाए, तभी चुनाव में जीत मिलेगी।
देश काफी पीछे चला गया
लालू यादव ने सेंट्रल गवर्नमेट पर हमला बोलते हुए कहा कि देश काफी पीछे चला गया है। मोदी गवर्नमेंट विकास का कास करने में असफल साबित हुई है।आरजेडी कार्यकर्ता जनता को इसके बारे में घर-घर जाकर बताएं।
जगदानंद सिंह ने दिया अनुशासन पर जोर
 प्रशिक्षण शिविर में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि दल की मर्यादा के लिये जो कुछ करना होगा करेंगे. बूथ, पंचायत, ज़िला कमेटी को को मजबूत करने से राजद का पताका फहरायेगा।अनुसाशन को अपनाओगे तो दुनिया से अराजकता समाप्त होगी। सब मिल कर महा अभियान की ओर बढ़ें।

तेज प्रताप नहीं हुए शामिल
आरजेडी के प्रशिक्षण शिविर में लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप दूसरे दिन शामिल नहीं हुए। इसको लेकर भी सियासी गलियारों में अटकलें लगाई जा रही है। प्रशिक्षण शिविर के तोरण द्वार पर तेज प्रताप की तस्वीर लगी है।
राजद के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, अब्दुल बारी सिद्दीकी, श्याम रजक, शिवानंद तिवारी और आलोक मेहता समेत अन्य सीनीयर लीडर शामिल हुए हैं।