Jharkhand: पलामू में घर के अंदर खून से लथपथ मिली महिला की बॉडी, बेटे ने जतायी मर्डर की आशंका
पलामू जिले में खून से लथपथ महिला की बॉडी घर के अंदर मिली। दरवाजा अंदर से बंद था और वेंटिलेटर से आरोपी के भागने की आशंका जतायी जा रही है। पुलिस जांच में जुटी है।

- घर का दरवाजा अंदर से था बंद
- वेंटिलेटर से आरोपी के भागने की आशंका
पलामू। झाारखंड के पलामू जिले के लेस्लीगंज पुलिस स्टेशन एरिया के सांगबार पंचायत अंतर्गत कुंवर बांध टोला में बुधवार को एक सनसनीखेज वारदात हुई। यहां 35 वर्षीय लाखो देवी पत्नी संजय भुइयां की संदिग्ध परिस्थितियों में मर्डर कर दी गयी।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: पलामू से चोरी हुई एक करोड़ की हथिनी जयामति छपरा से बरामद
महिला की बॉडी घर के अंदर खून से लथपथ अवस्था में मिला। दरवाजा अंदर से बंद था, जिससे संदेह जताया जा रहा है कि आरोपी मर्डर के बाद वेंटिलेटर तोड़कर फरार हो गया। मृतका के चेहरे को बुरी तरह कुचला गया था और शरीर पर चोट के कई निशान पाये गये हैं।
बेटे ने खोला राज
घटना का खुलासा तब हुआ, जब मृतका का 14 वर्षीय बेटा प्रदीप बुधवार दोपहर घर लौटा। उसने दरवाजा अंदर से बंद पाया। आवाज देने पर भी कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद वह खिड़की से घर में घुसा और अंदर मां को खून से लथपथ मृत अवस्था में देखकर चीख पड़ा। उसकी चीख सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गये।
पति हिमाचल में, गांव में प्रेम संबंध की चर्चा
घटना के वक्त मृतका का पति संजय भुइयां घर पर मौजूद नहीं था। वह पिछले छह माह से हिमाचल प्रदेश में काम कर रहा है। इधर, गांव में इस वारदात को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि महिला के प्रेम संबंध रहे होंगे। हालांकि पुलिस ने इस पर कुछ भी कहने से इनकार किया है।
पुलिस-डॉग स्क्वायड जांच में जुटी
मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय, एसआई विक्रमशिल, एसआई राजू मांझी और एएसआई अजय कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। जांच के लिए डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गयी। बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एमएमसीएच भेजा गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या किन कारणों से हुई और इसमें कौन शामिल है, इसका अभी तक कोई स्पष्ट सुराग नहीं मिला है। फिलहाल हर पहलू से गहन जांच की जा रही है।