Jharkhand: पलामू से चोरी हुई एक करोड़ की हथिनी जयामति छपरा से बरामद

झारखंड पलामू से चोरी हुई एक करोड़ की हथिनी जयामति छपरा से बरामद। पुलिस जांच में साझेदारों और महावत की साजिश का खुलासा, हथिनी को 27 लाख में बेचने का आरोप।

Jharkhand: पलामू से चोरी हुई एक करोड़ की हथिनी जयामति छपरा से बरामद
नोटवर्क की जांच में जुटी पुलिस।
  •  पार्टनर -महावत पर 27 लाख में बेचने का आरोप

पलामू। झारखंड के पलामू जिले से चोरी हुई एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत की हथिनी जयामति को आखिरकार पुलिस ने बरामद कर लिया है। हथिनी को बिहार के छपरा जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव से जब्त किया गया।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: अलका तिवारी बनीं झारखंड की आठवीं राज्य निर्वाचन आयुक्त, संभाला पदभार

पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि हथिनी को चोरी करने के बाद महज 27 लाख रुपये में गांव के निवासी गोरख सिंह उर्फ अभिमन्यु को बेच दिया गया था, जबकि इसकी अनुमानित बाजार कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा है।
कैसे हुई चोरी?
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर निवासी नरेंद्र कुमार शुक्ला ने अपने तीन सहयोगियों के साथ मिलकर इस हथिनी को 40 लाख रुपये में खरीदा था। 11 अगस्त को वे पलामू जिले के सदर थाना क्षेत्र के जोड़ इलाके में हथिनी और महावत से मिलने आये थे। 13 अगस्त को शुक्ला के लौटने के बाद हथिनी और महावत दोनों गायब मिले। लगातार खोजबीन विफल होने पर 12 सितंबर को पलामू सदर थाना में एफआईआर दर्ज करायी गयी।
पुलिस का ऑपरेशन
एफआईआर के बाद पुलिस ने हथिनी में लगे चिप (ट्रैकिंग डिवाइस) की मदद से लोकेशन ट्रेस की। 29 सितंबर को गुप्त सूचना मिली कि हथिनी छपरा जिले के पहाड़पुर गांव में है।लोकल पुलिस स्टेशन और वन विभाग के सहयोग से छापेमारी कर हथिनी जयामति को सुरक्षित बरामद कर लिया गया। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद फिलहाल हथिनी को गोरख सिंह उर्फ अभिमन्यु के जिम्मे सौंपा गया है।
आगे की जांच
पुलिस अफसरों का कहना है कि यह मामला अभी अंडर इन्विस्टीगेशन है। नेटवर्क की गहन जांच चल रही है और आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।