Jharkhand: गढ़वा में संदेहास्पद स्थिति में ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत, परिजनों का आरोप पुलिस की पिटाई से तोड़ा दम

झारखंड के गढ़वा जिले के धुरकी पुलिस स्टेशन एरिया अंतगर्त खाला गांव में अवैध बालू ढुलाई के क्रम में ट्रैक्टर ड्राइवर की संदेहास्पद मौत हो गयी। घटना के विरोध में मृतक वसीम शहजाद के परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से धुरकी बस स्टैंड के समीप रोड जाम किया। परिजनों आरोप है कि वसीम की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है।

Jharkhand: गढ़वा में संदेहास्पद स्थिति में ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत, परिजनों का आरोप पुलिस की पिटाई से तोड़ा दम

गढ़वा। झारखंड के गढ़वा जिले के धुरकी पुलिस स्टेशन एरिया अंतगर्त खाला गांव में अवैध बालू ढुलाई के क्रम में ट्रैक्टर ड्राइवर की संदेहास्पद मौत हो गयी। घटना के विरोध में मृतक वसीम शहजाद के परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से धुरकी बस स्टैंड के समीप रोड जाम किया। परिजनों आरोप है कि वसीम की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है।

यह भी पढ़ें:अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, पदाधिकारियों ने गिनाईं उपलब्धियां

लोगों ने वसीम की पिटाई के आरोपित श्रीबंशीधर नगर के पुलिस इंस्पेक्टर कृष्णा कुमार के विरुद्ध मर्डर की एफआइआर दर्ज कर उन्हें अरेस्ट करने, मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी, घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने एवं 20 लाख रुपये मुआवजा का भुगतान की मांग की। उक्त घटना के विरोध में धुरकी बाजार की सभी दुकानें भी शनिवार को बंद रहीं। वहीं पुलिस ने पुलिस पिटाई से वसीम की मौत होने की बात से इनकार किया है। पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर से अवैध बालू ढ़लाई के दौरान पुलिस को देख भागने के दौरान वसीम घायल हो गया था। इलाज के दौरान अनुमंडलीय अस्पताल श्रीबंशीधर नगर में उसकी मौत हो गई।

इंस्पेक्टर पर एफआईआर दर्ज होने के बाद हटा जाम
थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने मृतक के परिजन को शाम पांच बजे पुलिस इंस्पेक्टर कृष्णा कुमार के विरुद्ध दर्ज एफआइआर का आवेदन दिखाया। इसके बाद रोड जाम हटा। पुलिस का कहना है कि धुरकी निवासी मुमताज अंसारी का 30 वर्षीय पुत्र वसीम शहजाद शुक्रवार की देर रात खाला गांव में जख्मी हालत में मिला था। पुलिस इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार उसे इलाज के लिए धुरकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसकी स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। इसके बाद उसे अनुमंडलीय अस्पताल श्रीबंशीधर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान वसीम की मौत हो गई। 
श्रीबंशीधर नगर के एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी ने शनिवार को धुरकी पुलिस स्टेशन में मीडिया को बताया कि शुक्रवार की रात पुलिस इंस्पेक्टर कृष्णा कुमार धुरकी भ्रमण पर निकले थे। इसी दौरान धुरकी-बिलासपुर सड़क से गुजरने के दौरान खाला गांव के पास उनके वाहन को देखकर एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को लेकर उसका चालक भागने लगा। उन्होंने बताया कि अंबाखोरिया मोड़ पर ढलान पर गाड़ी उतर गई। पुलिस निरीक्षक ने जब मौके पर जाकर देखा तो वहां एक युवक जख्मी हालत में पड़ा था।एसडीपीओ ने कहा की जख्मी युवक को ले जाने के क्रम में दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को अज्ञात लोग मौके से उठाकर ले गए। इस संबंध में छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि युवक के साथ पुलिस द्वारा मारपीट नहीं की गई है। युवक जख्मी हालत में मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वसीम की मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा।

वहीं मृतक के परिजन एवं ग्रामीणों ने पुलिस की दलील को बेबुनियाद बताते हुए पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा बेरहमी से वसीम की पिटाई को उसकी मौत का कारण बताया है। मामले मिलने के बाद एक्स एमएलए अनंत प्रताप देव मौके पर पहुंचे और घटना पर दुख जताया। उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की।