झारखंड: शिबू सोरेन ने अपनी पुत्रवधू व जामा एमएलए सीता सोरेन को किया शो कॉज, सात दिनों में मांगा जवाब 

झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो शिबू सोरेन ने अपनी पुत्रवधू सह जामा एमएलए सीता सोरेन को शोकॉज किया है। उन्होंने सात दिनों में एमएलए से जवाब मांगा है। 

झारखंड: शिबू सोरेन ने अपनी पुत्रवधू व जामा एमएलए सीता सोरेन को किया शो कॉज, सात दिनों में मांगा जवाब 
  • सीता सोरेन को हाल ही में बनाया गया है वामपंथी मजदूर संगठन एटक का उपाध्यक्ष 

रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो शिबू सोरेन ने अपनी पुत्रवधू सह जामा एमएलए सीता सोरेन को शोकॉज किया है। उन्होंने सात दिनों में एमएलए से जवाब मांगा है। 
सीता सोरेन ने हाल ही में वामपंथी मजदूर संगठन एटक की सदस्यता ली है। एटक ने उन्हें संगठन का उपाध्यक्ष बनाया है। जेएमएम प्रसिडेंट ने इसे संगठन के खिलाफ बताते हुए स्पष्टीकरण पूछा है।जेएमएम प्रसिडेंट शिबू सोरेन की ओर से जारी शोकॉज में सीता सोरेन द्वारा एटक का उपाध्यक्ष पद लेने पर आपत्ति जताते हुए जवाब मांगा गया है। पार्टी सोर्सेज के अनुसार संगठन का मजदूर प्रकोष्ठ रहने के बावजूद सीता सोरेन ने दूसरे संगठन की न सिर्फ सदस्यता ली, बल्कि वह पदाधिकारी भी बनीं। जेएमएम सुप्रीमो ने इसी आधार पर नोटिस जारी करते हुए कहा है कि यह पार्टी हित के खिलाफ है।
पूछा गया है कि किन परिस्थितियों में ऐसा निर्णय लिया गया है। एक सप्ताह में अपना जवाब भेजें। सूत्रों के मुताबिक इस संबंध में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई सीनीयर लीडर व एमएलए ने जेएमएम सुप्रीमो से शिकायत की थी। वगीं जामा की विधायक सीता सोरेन का कहना है कि उन्हें किसी भी प्रकार का नोटिस पार्टी की ओर से जारी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि मजदूर हित के लिए किसी संगठन से जुड़ने में कोई दिक्कत नहीं है। सभी पार्टियों से जुड़े लोग एटक में हैं।