Jharkhand : लातेहार में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पांच लाख का इनामी नक्सली अरेस्ट

झारखंड के लातेहार जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। स्टेट में अपनी आखिरी सांस गिन रहा भाकपा माओवादी का सदस्य नेशनल भुइंया को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया गया है। नेशनल भुइंया पर पांच लाख रुपये का इनाम था। उसके खिलाफ जिले के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में 11 मामले दर्ज हैं।

Jharkhand : लातेहार में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पांच लाख का इनामी नक्सली अरेस्ट
लातेहार पुलिस की बड़ी सफलता।

लातेहार। झारखंड के लातेहार जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। स्टेट में अपनी आखिरी सांस गिन रहा भाकपा माओवादी का सदस्य नेशनल भुइंया को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया गया है। नेशनल भुइंया पर पांच लाख रुपये का इनाम था। उसके खिलाफ जिले के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में 11 मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: कोडरमा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे MLA विनोद सिंह, भाकपा माले ने घोषित किया अपना कैंडिडेट

सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की कर रहे थे प्लानिंग
लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि पांच लाख के इनामी नक्सलीनागेश्वर गंझू उर्फ नेशनल भूइंया को मिरचईया जंगल से पकड़ा गया है। एसपी ने कहा कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी के रीजनल कमिटी के सदस्य छोटू खरवार का दस्ता लोहरगढ़ा व मिरचईया जंगल मे भ्रमणशील है। ये सभी लोकसभा चुनाव में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए प्लानिंग कर रहा थे। इसी सूचना के आधार पर बरवाडीह एसडीपीओ वेंकटेश कुमार के नेतृत्व में छापमारी दल का गठन किया गया।
छापामारी दल को देख भागने लगा नक्सली दस्ता
छापेमारी दल लोहरगढ़ा व मिरचईया जंगल पहुंची तो पुलिस को देख दस्ते में शामिल नक्सली भागने लगे। इस दौरान एक सदस्य अपने दस्ते से अलग हो गया। पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों ने चारों तरफ से घेर कर पकड़ लिया। पूछताछ के क्रम उसने अपना नाम नागेश्वर भोक्ता उर्फ नागेश्वर गंझू उर्फ नेशनल भूइंया उर्फ जीनियस बताया। वह लातेहार जिले के बारियातू पुलिस स्टेशन एरिया के झीरमतकोमा गांव का रहने वाला है।

नक्सली नेशनल भूइंया पांच लाख है इनामी

एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि झारखंड सरकार ने इसके ऊपर पांच लाख का इनाम घोषित कर रखा है। नेशनल भूइंया के खिलाफ जिले के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में कुल 11 मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि वह बीते एक साल में महुआडांड़ के बांसकरचा व चुटिया गांव में सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आगजनी की घटना को अंजाम दिया है।