Jharkhand : खूंटी में PLFI नक्सली को पुलिस ने किया अरेस्ट, लेवी के रुपये और आर्म्स बरामद

झारखंड के खुंटी जिला पुलिस पीएलएफआई उग्रवादियों को खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। सायको और मुरहू  पुलिस स्टेशन की पुलिस तथा एसएसबी हुंठ की ज्वाइंट टीम ने मुरहू के गुमगुपुड़ू निवासी पीएलएफआई सदस्य लक्ष्मण पूर्ति को आर्म्स और लेवी के रुपये के साथ अरेस्ट किया है।

Jharkhand : खूंटी में PLFI नक्सली को पुलिस ने किया अरेस्ट, लेवी के रुपये और आर्म्स बरामद
खुंटी पुलिस की सफलता।

खूंटी। झारखंड के खुंटी जिला पुलिस पीएलएफआई उग्रवादियों को खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। सायको और मुरहू  पुलिस स्टेशन की पुलिस तथा एसएसबी हुंठ की ज्वाइंट टीम ने मुरहू के गुमगुपुड़ू निवासी पीएलएफआई सदस्य लक्ष्मण पूर्ति को आर्म्स और लेवी के रुपये के साथ अरेस्ट किया है।

यह भी पढ़ें:Jharkhand : विभिन्न जेलों में उम्रकैद की सजा काट रहे 28 कैदी होंगे रिहा


पुलिस ने मुरहू पुलिस स्टेशन एरिया के रोवाली से जानुमपीड़ी जाने के रोड गिरफ्तार उग्रवादी के पास  सेएक देसी लोडेड कट्टा, .315 बोर की छह गोली,PLFI  का चंदा रसीद, 46 हजार रुपये कैश, मोबाइल और अन्य घरेलू उपयोगी सामान बरामद की गयी है। यह जानकारी एसडीपीओ अमित कुमार ने प्रेस कांफ्रेस में दी। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के सदस्य किसी घटना को अंजाम देनेके लिए मुरहू के जंगल में भ्रमणशील हैं। 
सूचना के आधार पर रोवावली से जानुमपीड़ी जानेवाले रोड पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक बाइक में सवार तीन व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने तीनों का पीछा किया। खदेड़ कर एक व्यक्ति लक्ष्मण पूर्ति को पकड़ा गया। वहीं, दो अन्य बाइक छोड़कर भाग निकला। तलाशी लेनेपर लक्ष्मण के पास से आर्म्स और अन्य सामान बरामद किया गया।
 एसडीपीओ नेबताया कि लक्ष्मण और उसके सहयोगी लोकल हाट बाजारों से लेवी वसूलने का काम करता था। वह किस दस्ते के लिए काम करता था इसकी छानबीन की जा रही है। पुलिस की छापेमारी अभियान में सायको थाना प्रभारी रितेश कुमार महतो , मुरहू थाना के एसआइ लक्ष्मण चौधरी, एसएसबी हुंठ के निरीक्षक मृत्युंजय कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे।