Jharkhand:पलामू पुलिस ने जब्त किया 10 लाख की अवैध विदेशी शराब, तस्कर अरेस्ट
झारखंड में पलामू जिले के छतरपुर पुलिस स्टेशन एरिया के चिल्हो गांव में शनिवार को 10 लाख रुपए से अधिक की अवैध विदेशी शराब जब्त की गयी है। मौके से शराब की खाली बोतलें, रैपर और स्टीकर को पुलिस ने जब्त किया है।
#छतरपुर थाना अंतर्गत ग्राम चिल्होकला से भारी मात्रा में नकली शराब, नकली रैपर बरामद।
— Palamu Police (@policepalamau) June 21, 2025
दिनांक - 21.06.25 को गुप्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदया पलामू के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश में थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम 1/2@JharkhandPolice @DC_Palamu @DIGPalamau pic.twitter.com/daGhE98Z9S






