झारखंड: रांची में जमीन की अवैध जमाबंदी के मामले में एक्स डीजीपी डीके पांडेय की पत्नी समेत 22 को नोटिस

झारखंड के एक्स डीजीपी डीके पांडेय की पत्नी पूनम पांडेय के नाम कांके के चामा मौजा की 50 डिसमील गैर मजरूआ जमीन खरीदे जाने के मामले में फिर से जांच शुरू हो गई है। रांची के एसीने पूनम पांडेय समेत 22 लोगों को नोटिस जारी कर जमीन पर अपना दावा पेश करने को कहा है।

  • भू राजस्व विभाग के आदेश पर चल रही जांच

रांची। झारखंड के एक्स डीजीपी डीके पांडेय की पत्नी पूनम पांडेय के नाम कांके के चामा मौजा की 50 डिसमील गैर मजरूआ जमीन खरीदे जाने के मामले में फिर से जांच शुरू हो गई है। रांची के एसीने पूनम पांडेय समेत 22 लोगों को नोटिस जारी कर जमीन पर अपना दावा पेश करने को कहा है। इसके लिए सभी को संबंधित दस्तावेज के साथ चार फरवरी को एसी कोर्ट में हाजिर होने को कहा गया है।

नोटिस में संबंधित लोगों को यह बताने को कहा गया है कि उनके नाम से दर्ज जमाबंदी क्यों नहीं कैंसिल कर दी जाए। सभी को खुद या अपने एडवोकेट के माध्यम से पक्ष रखने को कहा गया है। चार फरवरी को पक्ष नहीं रखने वालों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जायेगी। सभी को चार फरवरी को 11.30 बजे एसी के कोर्ट में हाजिर होने को कहा गया है। एसी के कोर्ट से इसकी आमसूचना भी जारी कर दी गई है। 
एक्स डीजीपी की पत्नी पूनम पांडेय ने कांके अंचल के जामा मौजा के खाता संख्या 87 के प्लॉट संख्या 1232, 406, 461, 797 एवं अन्य में जमाबंदी दर्ज की है। सर्वे खतियान में यह जमीन गैरमजरूआ दर्ज है। भू राजस्व विभाग ने इसकी जांच करने का निर्देश डीसी को दिया था। डीसी निर्देश पर अवैध जमाबंदी रद्द करने की प्रक्रिया पिछले साल शुरू की गई थी। इसके बाद पूरी रिपोर्ट कमिश्नर को भेज दी गई थी। 

दक्षिणी छोटानागपुर के कमिश्वनर जांच में कुछ त्रुटि बताते हुए फिर से जांच करने का आदेश दिया था। दोबारा जांच शुरू करने के लिए पूरे दस्तावेज अंचल कार्यालय को भेजे गये थे। अंचल कार्यालय ने दोबारा जांच कर अपनी रिपोर्ट एसी को भेज दी है। अब एसी सभी लोगों का पक्ष जानकर अपनी रिपोर्ट भेजेंगे। एसीकोर्ट ने इस जमाबंदी को संदिग्ध बताया है। सभी के खिलाफ बिहार भूमि सुधार कानून के तहत नोटिस जारी करते हुए अपना पक्ष रखने को कहा है। 

जिन लोगों को जारी किया गया नोटिस
पूनम पांडेय, मंगरा मुंडा, ननकू, हरि महतो, पहलवान सिंह, लक्ष्मी नारायण ओझा, लक्ष्मी नारायण ओझा, फुचवा उरांव, नन्हुक साहू, बिरसा उरांव, वामा उरांव, अमोद कुमार, अंजना नारायण, माधवी सिंह, तारकेश्वर राम, उमरावती देवी, उमरावती देवी, गायत्री देवी, आशा देवी, भावना मिश्रा, अनुपमा कुमारी और फागू उरांव।