Jharkhand: गढ़वा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में इलिगल आर्म्स बरामद, तीन अरेस्ट

झारखंड के गढवा जिला के गढ़वा पुलिस स्टेशन एरिया स्थित हूर गांव से पुलिस ने भारी मात्रा में आर्म्स एवं गोली बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने हूर गांव निवासी शुभम पासवान पिता सुनील पासवन व राकेश चौधरी पिता बिहारी चौधरी तथा नवादा गांव निवासी पप्पू चौधरी पिता मोती चौधरी को अरेस्ट किया है।

Jharkhand: गढ़वा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में इलिगल आर्म्स बरामद, तीन अरेस्ट
गढ़वा पुलिस की बड़ी उपलब्धि।

गढ़वा। झारखंड के गढवा जिला के गढ़वा पुलिस स्टेशन एरिया स्थित हूर गांव से पुलिस ने भारी मात्रा में आर्म्स एवं गोली बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने हूर गांव निवासी शुभम पासवान पिता सुनील पासवन व राकेश चौधरी पिता बिहारी चौधरी तथा नवादा गांव निवासी पप्पू चौधरी पिता मोती चौधरी को अरेस्ट किया है।
यह भी पढ़ें:Bihar: बॉलीवुड Actress Neha Sharma कांग्रेस की टिकट पर भागलपुर से नहीं लड़ेंगी लोकसभा चुनाव
एसपी दीपक कुमार पांडेय ने सोमवार को गढ़वा पुलिस स्टेशन में प्रेस कांफ्रेस में उक्त जानकारी दी। एसपी ने कहा कि पुलिस ने उक्त तीनों के पास से चार देसी कट्टा, 7.65 एमएम के तीन सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, 315 एमएम बोल्ट एक्शन राइफल के साथ जिंदा गोली एवं 315 एमएम का दो खोखा बरामद किया है। 
एसपी ने कहा कि सोमवार को अहले सुबह गुप्त सूचना मिली कि हूर गांव निवासी शुभम पासवान के पास आर्म्स छुपा कर रखा हुआ है। जिसका उपयोग आगामी लोकसभा चुनाव में लोगों को डराने-धमकाने के लिए किया जाने वाला है।

एसपी ने बताया सूचना के आधार पर गढ़वा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शुभम पासवान के घर में रेड की। वहां बिस्तर के नीचे से एक बोरे में छुपा कर रखा हुआ चार देसी पिस्टल, 7.65 एमएम के तीन सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, दो मैगजीन तथा 7.65 एमएम के सात जिंदा गोली सहित 315 एमएम के दो खोखा बरामद किया गया। पुलिस के पूछताछ के दौरान शुभम पासवान ने बताया कि यह सभी आर्म्स उनके मालिक सत्येंद्र चौबे का है। एक राइफल उसके दोस्त राकेश चौधरी के घर में छुपा कर रखा गया है तब पुलिस टीम ने रेड कर राकेश चौधरी के घर से 315 एमएम बोल्ट एक्शन राइफल बरामद किया। शुभम पासवान एवं राकेश चौधरी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। 
पुलिस कप्तान के अनुसार दोनों आरोपितों ने पुलिस को बताया कि बरामद हुए सभी आर्म्स पप्पू चौधरी से सत्येंद्र चौबे ने खरीदा था। लेकिन विगत दिनों जैसे ही पप्पू चौधरी की अरेस्टिंग हुई तब सत्येंद्र चौबे ने सभी आर्म्स को हमारे यहां छुपा दिये थे। एसपी ने ने कहा कि इस सूचना के बाद पप्पू चौधरी को भी अरेस्ट किया गया है। आरोपितों से जानकारी मिली है कि 315 एमएम राइफल से शादी में फायरिंग किया गया था, जिसका दो खोखा भी पुलिस ने बरामद किया है।
पप्पू चौधरी का रहा है क्रिमिनल हिस्ट्री 
एसपी ने कहा कि पप्पू चौधरी का क्रिमिनल हिस्ट्री रहा है। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन में शामिल सभी पुलिस के पदाधिकारी व जवानों को सम्मानित किया जायेगा। प्रेस कांफ्रेस में गढवा नीरज कुमार, थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर केके साहू, एसआइ सुभाष कुमार पासवान, सुबोध बड़ाईक, एएसआइ अभिमन्यु कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।