Jharkhand: ED की पूछताछ में जेलर ने स्वीकारी गलती, कहा- छवि रंजन और प्रेम प्रकाश को गलत तरीके से मिलवाया

झारखंड की राजधानी रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के जेलर नसीम खान ने ईडी की पूछताछ में स्वीकार किया है कि उनसे गलती हुई है। जेलर नसीम खान ने ईडी की पूछताछ में कहा कि एक्स डीसी छवि रंजन की जेल में प्रेम प्रकाश से रात में मुलाकात करवाई।

Jharkhand: ED की पूछताछ में जेलर ने स्वीकारी गलती, कहा- छवि रंजन और प्रेम प्रकाश को गलत तरीके से मिलवाया

रांची। झारखंड की राजधानी रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के जेलर नसीम खान ने ईडी की पूछताछ में स्वीकार किया है कि उनसे गलती हुई है। जेलर नसीम खान ने ईडी की पूछताछ में कहा कि एक्स डीसी छवि रंजन की जेल में प्रेम प्रकाश से रात में मुलाकात करवाई।

यह भी पढ़ें:PM Prasad : पीएम प्रसाद ने कोल इंडिया लिमिटेड के 29वें चेयरमैन का पदभार संभाला

जेलर ने कानून का किया उल्लंघन
जेलर ने ईडी को बताया कि आइएएस छवि रंजन व प्रेम प्रकाश की मुलाकात करा उन्होंने जेल मैनुअल का उल्लंघन किया है। यह उनकी गलती है। सस्पेंड आइएएस छवि रंजन भूमि घोटाला मामले में पांच मई को होटवार सेंट्रल जेल भेजे गये थे। उन्हें ईडी ने चार मई की रात पूछताछ के बाद अरेस्ट किया था।जेल में प्रेम प्रकाश पहले से बंद था। उसे ईडी ने इलिगल माइनिंग मामले में जेल भेजा था। जब छवि रंजन पांच मई की शाम जेल पहुंचे तो जेल प्रशासन से उन्होंने प्रेम प्रकाश से मुलाकात की इच्छा जताई। इसके बाद जेलर नसीम खान ने ही रात के अंधेरे में प्रेम प्रकाश का सेल खुलवाया। उसके चेहरे पर गमछा बंधवाया और उसके बाद उसे लेकर छवि रंजन के अपर डिविजन सेल में पहुंचाया। वहां 40 मिनट तक दोनों की बंद कमरे में बातचीत हुई।
ऐसे हुआ खुलासा
ईडी ने शक के आधार पर कोर्ट के आदेश से जेल का सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो छवि रंजन व प्रेम प्रकाश के मुलाकात का खुलासा तब हुआ। इसके आधार पर ही ईडी ने शुक्रवार से जेलर से सवाल किया था, जिसमें उन्होंने अपनी गलती स्वीकारी। ईडी ने शुक्रवार को जेल सुपरिटेंडेंट हामिद अख्तर से भी पूछताछ की थी, जिसमें उनपर लगे आरोपों को भी ईडी ने प्रथम दृष्टया सही पाया है। ईडी की छानबीन जारी है।वहीं छवि रंजन व प्रेम प्रकाश की मुलाकात मामले में कारा निरीक्षणालय के दो समन का भी जेल अधीक्षक ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया है। अब तीसरा समन हो चुका है, जिसके जवाब के बाद कारा निरीक्षणालय भी अपने स्तर से कार्रवाई करेगा।
जेल सुपरीटेंडेंट पर ईडी करेगी कार्रवाई
ईडी ने बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के सुपरिटेंडेंट हामिद अख्तर को शुक्रवार को पूछताछ के बाद इस हिदायत के साथ छोड़ा था कि वे पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करायें। सुपरिटेंडेंट को पॉलिटिशियन व ब्यूरोक्रैट्स के करीबी प्रेम प्रकाश की गिरफ्तारी के बाद का भी सीसीटीवी फुटेज देने के लिए कहा गया है।ईडी ने सुपरिटेंडेंट को यह हिदायत दी है कि अगर वे सीसीटीवी फुटेज नहीं देते हैं तो उन्हें आरोपितों से मिलीभगत का दोषी माना जायेगा। यह भी माना जायेगा कि उन्होंने जानबूझकर साक्ष्य मिटाया। ईडी उनपर एक सजिश के तहत साक्ष्य मिटाने का आरोपित मानकर उसके अनुसार जेल सुपरिटेंडेंट के विरुद्ध कार्रवाई करेगी। इसके पहले उन्हें एक मौका दिया गया है कि वे हर हाल में सीसीटीवी फुटेज ईडी को उपलब्ध करायें।