Jharkhand: IG प्रिया दूबे का ADG में प्रमोशन, ट्रेनिंग व मॉडनाइजेशन एडीजी की मिली जिम्मेवारी

झारखंड कैडर की 1998 बैच की IPS सह आईजी ट्रेनिंग प्रिया दूबे को एडीजी में प्रमोशन मिल गया है। इस संबंध में झारखंड के गॉह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

Jharkhand: IG प्रिया दूबे का ADG में प्रमोशन, ट्रेनिंग व मॉडनाइजेशन एडीजी की मिली जिम्मेवारी
आईपीएस प्रिया दूबे (फाइल फोटो)।

रांची। झारखंड कैडर की 1998 बैच की IPS सह आईजी ट्रेनिंग प्रिया दूबे को एडीजी में प्रमोशन मिल गया है। इस संबंध में झारखंड के गॉह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 

यह भी पढ़ें:Jharkhand: जामताड़ा में 20 दिन में करोड़ों का खेल, बिहार के बैंक अकाउंट्स से तेलंगाना-महाराष्ट्र तक हेरफेर

प्रमोशन के बाद प्रिया दूबे को ए़डीजी ट्रेनिंग व मॉडनाइजेशन बनाया गया है। पुलिस हेडक्वार्टर की ओर से आदेश जारी कर कहा गया है कि प्रमोशन नये पोस्ट पर ज्वाइन करने के दिन से प्रभावी माना जायेगा।

शैलेंद्र वर्णवाल का जैप -9 साहिबगंज ज्वाइन करने का आदेश

2010 बैच के आईपीएस व झारखंड जगुआर के एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल को जैंप-9 साहिबगंज ज्वाइन करने का आदेश दिया है। गृह कारा एवं आपाद प्रबंधन विभाग की ओर से 20-1-2021 को ही श्री वर्णवाल का जगुआर से जैप-9 का कमांडेंट बनाया गया था। श्री वर्णवाल अभी तक जगुआर में ही थे। पुलिस हेडक्वार्टर ने श्री वर्णवाल को जैप-9 ज्वाइन करने का आदेश जारी किया है। 

अमोद नारयाण सिंह बने एसीबी डीएसपी

एसीबी में रांची में पोस्टेड डीएसपी अमोद नारायण सिंह को जरमुंडी डीएसपी बनाया गया है। इससे संबंधित अधिसूचना गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा सोमवार को जारी कर दी गई है।  इससे पहले अमोद नारायण सिंह देवघर के सारठ एसडीपीओ के पद पर तैनात थे। 24 सितंबर 2021 को उनका ट्रांसफर करते हुए रांची एसीबी का डीएसपी बनाया गया था।