झारखंड: गढ़वा में सेप्टिक टैंक में दम घुटने से पिता-पुत्र समेत चार की मौत, लोगों ने रोड जाम किया

गढ़वा जिले के कांडी पुलिस स्टेशन के दुमरसेता गांव में बुधवार को सेप्टिक टैंक में दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आस-पास के लोगों की मदद से सभी मजदूरों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

झारखंड: गढ़वा में सेप्टिक टैंक में दम घुटने से पिता-पुत्र समेत चार की मौत, लोगों ने रोड जाम किया

गढ़वा। गढ़वा जिले के कांडी पुलिस स्टेशन के दुमरसेता गांव में बुधवार को सेप्टिक टैंक में दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आस-पास के लोगों की मदद से सभी मजदूरों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
अखिलेश दुबे के मकान के पास सुबह 11 बजे सेप्टिक टैंक का सेट्रिंग खोलने के दौरान दम घुटने से चार मजदूरों की मौत हो गई। सभी मजदूर डूमरसोता गांव के निवासी हैं। मृतकों में मिथिलेश कुमार मेहता(40)उसका  पुत्र नागेंद्र कुमार मेहता (20)अनिल कुमार मेहता (35) तथा प्रवीण कुमार मेहता (33) शामिल हैं।सभी मजदूर अखिलेश दुबे के नवनिर्मित सेप्टिक टैंक का सेट्रिंग खोलने के लिए टंकी के अंदर प्रवेश किये। टैंक के अंदर घुसते ही सभी मजदूर दम घुटने से अचेत होकर अंदर ही गिर पड़े।अन्य मजदूरों ने यह देख शोर मचाया तो आस-पास के लोगों की मदद से सभी मजदूरों को बाहर निकाल प्राथमिक उपचार हेतु कांडी पीएचसी लाया गया। डॉक्टर के नहीं रहने के कारण सभी मजदूरों को सीएचसी मझिआंव भेजा गया। डा. शमशेर सिंह ने जांच के बाद चारों को मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मजदूरों के परिजन एवं डूमरसोता के ग्रामीणों ने पीएचसी के समrप रोड पर टायर जलाकर कांडी गढ़वा मेन रोड को जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया।