Jharkhand: बदले जा सकते हैं पांच-छह IPS अफसर, तीन एसपी भी होंगे इधर से उधर !

झारखंड में एक-दो दिनों के अंदर आधा दर्जन IPS अफसरों का ट्रांसफर किया जा सकता है। इस लिस्ट में दो-तीन जिले के एसपी भी हो सकते हैं। इनमें एक एसपी अपने होम डिस्ट्रिक के संसदीय क्षेत्र के जिले में पोस्टेड हैं। हालांकि इसकी ऑफिसियल पुष्टि नहीं हो पा रही है। 

Jharkhand: बदले जा सकते हैं पांच-छह IPS अफसर, तीन एसपी भी होंगे इधर से उधर !

रांची। झारखंड में एक-दो दिनों के अंदर आधा दर्जन IPS अफसरों का ट्रांसफर किया जा सकता है। इस लिस्ट में दो-तीन जिले के एसपी भी हो सकते हैं। इनमें एक एसपी अपने होम डिस्ट्रिक के संसदीय क्षेत्र के जिले में पोस्टेड हैं। हालांकि इसकी ऑफिसियल पुष्टि नहीं हो पा रही है। 
यह भी पढ़ें:Dhanbad: BCCL की तेतुलमारी कोलडम्प में वर्चस्व को ले हिंसक झड़प, बमबाजी व फायरिंग
जानकार सोर्सेज का कहना है कि संथाल व नक्सल प्रभावित जिले के एक-एक एसपी का नाम ट्रांसफर लिस्ट में हैं। पुलिस हडक्वार्टर में एकृ-एक आईजी व डीआईजी को नयी जिम्मेवारी दी जा सकती है। कई आईआरबी व जैप में भी कमांडेंट की पोस्टिंग की जा सकती है। एक-दो आइएएस अफसरों के साथ-साथ वेटिंग फॉर पोस्टिंग चल रहे कई डीएसपी को जैप में पोस्टिंग मिल सकती है।
संभावित ट्रांफर लिस्ट छोटा होगा जिसका कभी आदेश जारी हो सकता है। ट्रांसफर की चर्चा से संबंधित जिलों के पुलिस कप्तान टेंशन में हैं। सीएमओ की सख्ती व गोपनीयता से लॉबिंग करने वाले ब्यूरोक्रैट्स परेशान हैं। उन्हें पता नहीं चल रहा है कि कब किसका ट्रांसफर हो रहा है।