Bihar:लालू यादव के करीबी सुभाष यादव के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर ED की रेड, दो करोड़ कैश बरामद

ईडी ने शनिवार बालू कारोबारी सुभाष यादव के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर रेड की। बालू से जुड़े अवैध कारोबार और मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत यह कार्रवाई में ईडी ने सुभाष यादव के दानापुर, मनेर स्थित आवास के अलावा मरछिया देवी अपार्टमेंट, दानापुर स्थित पानी प्लांट, शाहपुर पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत आने वाले ऑफिस एवं अन्य स्थान पर सघन तलाशी ली। ईडी की कार्रवाई में सुभाष यादव के ठिकाने से लगभग दो करोड़ रुपये कैश मिले हैं।

Bihar:लालू यादव के करीबी सुभाष यादव के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर ED की रेड, दो करोड़ कैश बरामद
सुभाष यादव (फाइल फोटो)
  • अवैध बालू खनन से है कनेक्शन
  • आरजेडी सुप्रीमो से करीबी हैं बालू कारोबारी सुभाष यादव
  • चतरा से आरजेडी के टिकट पर लड़ चुके हैं लोकसभा चुनाव

पटना। ईडी ने शनिवार बालू कारोबारी सुभाष यादव के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर रेड की। बालू से जुड़े अवैध कारोबार और मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत यह कार्रवाई में ईडी ने सुभाष यादव के दानापुर, मनेर स्थित आवास के अलावा मरछिया देवी अपार्टमेंट, दानापुर स्थित पानी प्लांट, शाहपुर पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत आने वाले ऑफिस एवं अन्य स्थान पर सघन तलाशी ली। ईडी की कार्रवाई में सुभाष यादव के ठिकाने से लगभग दो करोड़ रुपये कैश मिले हैं।

यह भी पढ़ें:Jharkhand: बदले जा सकते हैं पांच-छह IPS अफसर, तीन एसपी भी होंगे इधर से उधर !

ईडी की रेड में सुभाष यादव के ठिकानों से बड़ी संख्या में निवेश और जमीन से जुड़े कागजात बरामद किए गए हैं। ईडी सूत्रों ने दस्तावेजों की जांच पड़ताल के बाद अर्जित संपत्तियों की नई जानकारी मिलने का दावा किया है। बालू कारोबारी सुभाष यादव के अलग-अलग ठिकानों पर इसके पूर्व भी ईडी के साथ ही सीबीआइ और आयकर विभाग की टीम सर्च और रेड कर चुकी है।सुभाष यादव बालू के कारोबार से जुड़ी ब्राडसन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं। उन्हें राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लाल प्रसाद का करीबी बताया जाता है। वह आरजेडी के टिकट पर पूर्व में चतरा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ चुके हैं।

अशोक व अजय राय के ठिकानों पर भी रेड

सुभाष यादव के अलावा ब्रॉडसन के एक अन्य अधिकारी अशोक कुमार और अजय राय के यहां भी ईडी की टीम रेड की है। ईडी सोर्सेज का कहना है कि बालू के कारोबार से जुड़ी अनियमितताओं को लेकर उनके संबंध में कई शिकायतें पूर्व में जांच एजेंसी को मिलती रही हैं। इस आधार पर पूर्व में भी इनके खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। इसी कड़ी में शनिवार की सुबह ईडी की अलग-अलग टीमों ने सुभाष यादव के आवास सहित आधा दर्जन ठिकानों पर रेड मारा है। इससे पहले सुरक्षा के दृष्टिकोण से सुभाष का आवास व अन्य स्थलों पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किये गये थे।

सुभाष यादव की शीतल पेय स्थित फैक्ट्री, सुभाष के करीबी अजय राय के दानापुर कोर्ट स्थित यदुवंशी नगर के आवास, नारियालघाट स्थित आवास पर भी ईडी की अलग अलग टीमों ने धावा बोला। जिसमें नकद, जमीन और अन्य निवेश के दस्तावेज, कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किये गये हैं। जिन्हें जांच टीम अपने साथ लेती गई है।

बालू के खेल में पहले भी हुई है रेड, जेल में हैं कई आरोपी

बालू से जुड़े अवैध कारोबार में इससे पहले जेडीयू एमएलएसी राधा चरण सेठ, उनके पुत्र कन्हैया के अलावा जगनारायण सिंह, सुरेंद्र जिंदल, मिथिलेश सिंह, सतीश सिंह व अन्य के खिलाफ भी कार्रवाई हो चुकी है। राधा चरण, कन्हैया व अन्य आरोपी अभी जेल में हैं।