झारखंड: एक्स मिनिस्टर एनोस एक्का 90 दिनों के लिए पैरोल पर निकले

झारखंड के एक्स मिनिस्टर और एक्स मिनिस्टर एनोस एक्का 90 दिन पैरोल पर जेल से निकले हैं। उन्हें 90 दिनों के लिए पैरोल मिला है। 

झारखंड: एक्स मिनिस्टर एनोस एक्का 90 दिनों के लिए पैरोल पर निकले
  • सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर  कोरोना वायरस के कारण पैरोल मिला

रांची।झारखंड के एक्स मिनिस्टर और एक्स मिनिस्टर एनोस एक्का 90 दिन पैरोल पर जेल से निकले हैं। उन्हें 90 दिनों के लिए पैरोल मिला है। बताया जाता है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एक्का कोरोना वायरस के कारण पैरोल दिया गया है। एनोस एक्का आय से अधिक संपत्ति के मामले में रांची के होटवार जेल में सजा काट रहे थे। उन्हें आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में सात साल की सजा मिली थी। आज सोमवार को उन्हें रांची के होटवार जेल से पैरोल पर रिहा किया गया।

एनोस एक्का पारा टीचर मर्डर केस में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं। जेल प्रशासन की ओर से उन्हें 90 दिनों का पैरोल मिला है। एक्स मिनिस्टर एनोस एक्का 26 नवंबर 2014 की रात सिमडेगा कोलेबिरा ब्लॉक के लसिया गांव निवासी पारा टीचर मनोज कुमार के किडनैप व मर्डर मामले में अरेस्ट किये थे।पारा टीचर की बॉडी 27 नवंबर को पारा जटाटांड़ जंगल से बरामद किया गया था। मामले में 29 जून 2018 को एनोस एक्का व उनके सहयोगी धनेश बड़ाईक दोषी करार दिये गये थे। इसके बाद उन्हें उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी। सजा सुनाये जाने के बाद उन्हें सिमडेगा जेल से बिरसा मुंडा सेंट्रल होटवार में शिफ्ट किया गया था। एनोस एक्का सेंट्रल जेल के अपर डिविजन सेल में रखे गये थे। 

मनी लांड्रिंग एक्ट में ईडी यानि प्रवर्तन निदेशालय की विशेष अदालत ने पूर्व मंत्री पर 23 अप्रैल 2014 को सात साल की सजा व दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। ईडी ने अब तक एनोस एक्का की करीब 150 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति को जब्त किया है। इसमें रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र के हिनू में आलीशान आवास, सर्कुलर रोड के हरिओम टावर स्थित फ्लैट, वर्द्धमान कंपाउंड के श्रीराम रेजिडेंसी में फ्लैट, चुटिया के सिरमटोली में जमीन, सिलीगुड़ी में करोड़ों की जमीन, चाय बगान, बैंक खाता, राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र, किसान विकास पत्र, वाहन व आर्म्स आदि शामिल हैं।