झारखंड: एक्स सीएम के राजनीतिक सलाहकार पर यौन शोषण का आरोप, अरगोड़ा पुलिस स्टेशन में FIR

झारखंड के एक्स सीएम व बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी के ऊपर यौन शोषण का आरोप लगा है।खूंटी जिले की रहने वाली एक 18 वर्षीय युवती ने राजनीतिक सलाहकार के ऊपर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए रांची के अरगोड़ा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करायी है।

झारखंड: एक्स सीएम के राजनीतिक सलाहकार पर यौन शोषण का आरोप, अरगोड़ा पुलिस स्टेशन में FIR
  • पीड़िता का कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज

रांची। झारखंड के एक्स सीएम व बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी के ऊपर यौन शोषण का आरोप लगा है।खूंटी जिले की रहने वाली एक 18 वर्षीय युवती ने राजनीतिक सलाहकार के ऊपर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए रांची के अरगोड़ा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करायी है।
घर में नौकरानी का काम करती थी युवती
बताया जाता है कि खूंटी की रहने वाली युवती राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी के घर में नौकरानी काम करती थी। इसी दौरान युवती के साथ राजनीतिक सलाहकार द्वारा यौन शोषण का आरोप है। युवती द्वारा लिखित कंपलेन देने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने युवती की मेडिकल जांच करवाया है।पीड़िता का मंगलवार को कोर्ट में 164 के तहत बयान भी दर्ज करवाया गया है। 
मेरे खिलाफ साजिश, सीबीआइ से जांच करायें : सुनील तिवारी

वहीं सुनील तिवारी का कहना है कि उनके यहां खूंटी की दो लड़कियां काम करती थीं, जो एक साल पहले काम छोड़ चुकी हैं। वर्तमान में आठवीं में पढ़ने वाली एक बच्ची उनके यहां है, जो अनगड़ा की रहने वाली है। उसे वे बेटी की तरह रखते हैं और पढ़ाते हैं। उन पर एफआइआर किसने दर्ज कराई, यह उन्हें नहीं पता। एक साजिश के तहत फंसाने की कोशिश की गई है। सरकार इन आरोपों की सीबीआइ या हाई कोर्ट के किसी वर्तमान जज से जांच कराये। तिवारी कहना है कि वे इसी तरह के एक मामले में मुंबई हाई कोर्ट में इंटरवेनर हैं। उन्होंने पांच अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेकर रिट याचिका 326/2021 दायर की है। उन्होंने इस मामले की सुनवाई जल्द करवाने का अनुरोध किया है।