Jharkhand:चाईबासा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर , CRPFके एक जवान शहीद, एक घायल

झारखंड में पश्चिम सिंहभूम जिला के गोइलकेरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत हाथीबुरु जंगल के आगे सोसोपी गांव के पास नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर हुई है। एनकाउंटर में सीआरपीएफ 60 बटालियन के हवलदार सुशांत कुमार खुंटिया शहीद हो गये। कांस्टेबल मुन्ना लाल यादव घायल हुए हैं। शहीद जवान को सीएम हेमंत सोरेन ने रांची में श्रद्धांजलि दी।

Jharkhand:चाईबासा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर , CRPFके एक जवान शहीद, एक घायल
-सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर।
  • सीआरपीएफ 60 बटालियन के घायल जवान को इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची भेजा गया
  • शहीद जवानों को सीएम हेमंत सोरेन ने रांची मेंश्रद्धांजलि दी.

चाईबासा। झारखंड में पश्चिम सिंहभूम जिला के गोइलकेरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत हाथीबुरु जंगल के आगे सोसोपी गांव के पास नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर हुई है। एनकाउंटर में सीआरपीएफ 60 बटालियन के हवलदार सुशांत कुमार खुंटिया शहीद हो गये। कांस्टेबल मुन्ना लाल यादव घायल हुए हैं। शहीद जवान को सीएम हेमंत सोरेन ने रांची में श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें:Dhanbad : DC ने की शिक्षा, कृषि, सहकारिता, भवन निर्माण, भवन निगम सहित अन्य विभागों की समीक्षा

घायल सीआरपीएफ जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची भेजा गया

सुरक्षा बलों से एनकाउंटरके बाद नक्सली पहाड़ों में बसे घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले। सुरक्षा बलों ने साथी घायल जवानों को जंगल से सुरक्षित तरीके से निकाल लिया। हवलदार सुशांत कुमार खुंटिया के सीने में गोली लगी, वहीं, कांस्टेबल मुन्ना के पांव में गोली लगी है। गोली लगनेके बाद दोनों जवानों को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए रांची ले जाया गया। रास्ते में हवलदार खुंटिया ने दाम तोड़ दिया। वहीं, मुन्ना लाल यादव का इलाज चल रहा है।

सुरक्षा बलों को आते देख नक्‍सलियों ने की फायरिंग

सर्च ऑपरेशन के दौरान सोसोपी के जंगल में वहीं शुक्रवार को नक्सलियों ने सुरक्षा बल को आते देख अचानक फायरिंग कर दी। इससे दो जवान सुशांत खुंटिया व मुन्ना लाल यादव घायल हो गये। एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि मिसिर बेसरा दस्ता की जानकारी होने के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान नक्सलियों के साथ एनकाउंटर हुई है। जिसमें सुरक्षा बलों ने एक बंकर को ध्वस्त किया है।आसपास लगे कैंप को भी पुलिस ने ध्वस्त करने में सफलता पाई है। जंगल पहाड़ी क्षेत्रों में सुरक्षा बल लगातार ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है।

बम डिस्पोजल टीम के जांबाज जवान थे सुशांत कुमार खुंटिया
ओडि़सा के क्योंझर जिले के निवासी शहीद हवलदार सुशांत कुमार खुंटियाबम डिस्पोजल टीम के जांबाज जवान थे। उन्होंने झारखंड के कोल्हान वन क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा बिछाये गये न जाने कितनेआईईडी व स्पाइक हॉल को नष्ट किया था। पुलिस नेबताया है कि दिन में 10:30 बजेसे 11 बजेके बीच एनकाउंटर में दोनों जवानों को गोली लगी। सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच लगभग 40 से 45 मिनट तक दोनों ओर से गोलीबारी हुई। पुलिस का दावा है कि दोनों ओर से हुई गोलीबारी में कई नक्सली भी घायल हुए हैं।

क्योंझर के रहनेवाले थे सुशांत खुंटिया
कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए सुशांत खुंटिया ओडिशा राज्य के क्योंझर जिले के रहनेवाले थे। सुशांत खुंटिया का परिवार क्योंझर के आनंदपुर के वार्ड संख्या चार स्थित एक मकान में रहता है। सुशांत के शहीद होने की खबर मिलने के बाद उनके परिवार समेत आसपास के इलाके में मातम पसरा हुआ है। सुशांत खुंटिया ने वर्ष 2020 में सीआरपीएफ में  योगदान दिया थे।

सुशांत के पिता और दो भाइयों का हो चुका है निधन
सुशांत तीन भाई व एक बहन में सबसे छोटे थे।दो वर्ष पूर्व उनके पिता अतुल खुंटिया का निधन हो गया। इसके बाद ही उनके बड़े भाई संतोष खुंटिया व मंझले भाई प्रशांत खुंटिया का भी निधन हो गया। सुशांत  खुंटिया की मां भी पिछले दो वर्ष से बीमार चल रहीं हैं। उनका इलाज भुवनेश्वर के एक अस्पताल में चल रहा है।

तुंबाहाका की पहाड़ी में मिसिर बेसरा का कैंप

चाईबासा के टोंटो पुलिस स्टेशन एरिया के तुंबाहाका के जंगल में नौ अगस्त को एक करोड़ के इनामी नक्सली मिसिर बेसरा के दस्ते के साथ सुरक्षाबलों की एनकाउंटर हुई थी। एक करोड़ के इनामी नक्सली मिसिर बेसरा समेत अन्य बड़े नक्सली अपने दोस्तों के साथ तुंबाहाका के पहाड़ी क्षेत्र में कैंप किए हुए हैं। इसको देखते हुए सुरक्षाबलों ने सतर्कता के साथ धीरे-धीरे सर्च ऑपरेशन शुरू किये। इसी दौरान सुरक्षा बल को देखते ही नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी कई राउंड गोलियां चलाईं। सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली धीरे-धीरे पीछे हटने लगे। वहीं मिसिर बेसरा समेत अन्य बड़े नक्सली भी जंगल पहाड़ का लाभ उठाकर भाग निकले। सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को मिसिर बेसरा के कैंप तक पहुंचने का मौका मिला। जहां जनरेटर, पेन ड्राइव, आपत्तिजनक सामग्री, खाने बनाने का सामान, नक्सली साहित्य, पोस्टर बैनर समेत कुछ हथियार भी बरामद हुए।

शहीद जवान को सीएम ने दी श्रद्धांजलि

पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत जिला पुलिस व सीआरपीएफ जवानों की शुक्रवार को दूसरे दिन भी नक्सलियों के साथ एनकाउंटर हुई। एनकाउंटर में नक्सलियों की गोली से सीआरपीएफ-60 बटालियन के हवलदार सुशांत कुमार खुंटिया शहीद हो गये। कांस्टेबल मुन्ना लाल यादव घायल हुए हैं। उनको रांची के मेडिका हॉस्पिटल मे एडमिट कराया गया है। सीएम हेमंत सोरेने ने सीआरपीएफ के हवलदार सुशांत कुमार खुंटिया को  श्रद्धांजलि दी। सीएम हेमंत सोरेन नेआज धुर्वाके सेक्टर-2 स्थित सीआरपीएफ कैंप पहुंचकर नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान सुशांत कुमार खुंटिया के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।सीएम ने शहीद की आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को दु:ख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना ईश्वर से की।

स्टेट के चीफ सेकरटेरी सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव गृह विभाग अविनाश कुमार, डीजीपी अजय कुमार सिंह, सीएम के सचिव विनय कुमार चौबे सहित पुलिस विभाग के अन्य सीनीयर अफसरों ने शहीद जवान कांस्टेबल सुशांत कुमार खुंटिया को श्रद्धांजलि दी।