Jharkhand: DSP साजिद जफर का एक माह में हो गया ट्रांसफर, फेसबुक पर लिखा – नौकरी से इस्तीफा देंगे

झारखंड गवर्नमेंट ने बुधवार को 150 डीएसपी रैंक के अफसरों का ट्रांसफर किया है। इस लिस्ट में खोरी महुआ के डीएसपी साजिद जफर को ट्रांसफर कर एसआईएसएफ डीएसपी बोकारो के पद पर भेजा गया है। अपने ट्रांसफर के बाद डीएसपी साजिद ने नौकरी छोड़ने की बात कही है।

Jharkhand: DSP साजिद जफर का एक माह में हो गया ट्रांसफर,  फेसबुक पर लिखा – नौकरी से इस्तीफा देंगे
डीएसपी का एक माह में ही हो गया ट्रांसफर।

रांची। झारखंड गवर्नमेंट ने बुधवार को 150 डीएसपी रैंक के अफसरों का ट्रांसफर किया है। इस लिस्ट में खोरी महुआ के डीएसपी साजिद जफर को ट्रांसफर कर एसआईएसएफ डीएसपी बोकारो के पद पर भेजा गया है। अपने ट्रांसफर के बाद डीएसपी साजिद ने नौकरी छोड़ने की बात कही है।

यह भी पढ़ें:बिहार: सीतामढ़ी, कटिहार व जहानाबाद के डीएम बदले, सात आइएएस अफसरों का ट्रांसफर

डीएसपी ने सोशल साइट फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा है। लिखे पोस्ट में कहा है कि ट्रांसफर के अन्यायपूर्ण निर्णय को देखकर मैंने नौकरी से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। जिंदगी नौकरी से बड़ी है। न्याय अवश्य मिलना चाहिए। जय हिन्द।

साजिद जफर पहले भी ट्रांसफर पोस्टिंग पर उठा चुके हैं सवाल

डीएसपी साजिद जफर ने इससे पहले भी 23 मार्च 2022 को सोशल साइट फेसबुक पर सरकार से पोस्टिंग की गुहार लगायी थी। उन्होंने कहा कि चार साल से नन फील्ड में हूं। फील्ड में काम करने का मौका दें। डीएसपी के पोस्ट पर कई लोगों ने प्रतिक्रियाएं भी दी थी। उस समय सोशल मीडिया पर डीएसपी साजिद जफर ने लिखा था कि 27 अगस्त, 2018 से रेल डीएसपी के रूप में यहां पदस्थापित हूं। यह नन फील्ड पोस्टिंग है। मैं इंतजार कर रहा हूं, एसडीपीओ (फील्ड पोस्टिंग) के रूप में काम करने का मौका मिले, ताकि मेरी ताकत और मेरी कमजोरी का पता चल सके। आशा है कि झारखंड की वर्तमान सरकार अपने कार्यकाल में मुझे जिम्मेदारी निभाने का मौका देगी। जय हिंद..