Jharkhand DGP Anurag Gupta : झारखंड के डीजीपी की रोकी गई सैलरी, मई माह में नहीं जारी हुई पे-स्लिप
झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता महालेखाकार के रिकॉर्ड में भी 30 अप्रैल 2025 को रकिटायर हो चुके हैं। यही कारण है कि पूरे माह काम करने के बावजूद उन्हें मई माह का वेतन नहीं मिला है।

- डीजीपी अनुराग गुप्ता 30 अप्रैल 2025 को हो चुके हैं रिटायर
- महालेखाकार के रिकॉर्ड में भी उनकी सेवानिवृत्ति 30 अप्रैल को ही दिखाई गयी
- बिना वेतन के कर रहे हैं काम
रांची। झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता महालेखाकार के रिकॉर्ड में भी 30 अप्रैल 2025 को रकिटायर हो चुके हैं। यही कारण है कि पूरे माह काम करने के बावजूद उन्हें मई माह का वेतन नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: झारखंड के सात यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार की नियुक्ति, जेपीएससी ने जारी किया इंटरव्यू का रिजल्ट
डीजीपी अनुराग गुप्ता का पे-स्लिप जारी नहीं हुआ है। सेंट्रल गवर्नमेंट ने भी डीजीपी अनुराग गुप्ता के अवधि विस्तार को नहीं माना है। सेंट्रल होम मिनिस्टरी ने स्टेट गवर्नमेंट को पूर्व में तीन बार पत्राचार कर अनुराग गुप्ता को डीजीपी के पद से हटाने का निर्देश दिया है। होम मिनिस्टरी ने भी उन्हें 30 अप्रैल 2025 से रिटायर माना है। सेंट्रल होम मिनिस्टरी ने सबसे पहले 22 अप्रैल 2025 को ही राज्य सरकार को पत्र लिखकर बता दिया था कि अनुराग गुप्ता 30 अप्रैल को रिटायर हो जायेंगे।
अनुराग गुप्ता 30 अप्रैल को हो चुके हैं रिटायर
सेंट्रल होम मिनिस्टरी के पत्र पर स्टेट गवर्नमेंट ने डीजीपी की नियुक्ति को लेकर बनी नियमावली का हवाला दिया था और उसी नियमावली के आधार पर अनुराग गुप्ता के दो साल के सेवा विस्तार संबंधित जानकारी सेंट्रल को भेजी थी। जिसे सेंट्रल ने अस्वीकार करते हुए राज्य सरकार को फिर अपने पुराने निर्देश से अवगत कराया और बताया कि अनुराग गुप्ता 30 अप्रैल को रिटायर हो चुके हैं। यही वजह है कि उन्हें मई महीने का वेतन नहीं मिला है।
नियमानुसार किसी भी आइएएस या आइपीएस अफसर के पोस्टिंग से संबंधित जानकारी संबंधित राज्य के महालेखाकार के कार्यालय में दी जाती है। उसी के आधार पर उक्त अधिकारी का पे-स्लिप बनता है। एक जून को राज्य के सभी अधिकारियों का वेतन बना, पे-स्लिप जारी हुआ, लेकिन अनुराग गुप्ता का जारी नहीं हो सका।