झारखंड: दुमका में मौत की शिकार बेटी के परिजनों को BJP ने दिये 28 लाख रुपये

झारखंड की उपराजधानी दुमका के रानीश्वर पुलिस स्टेशन एरिया की रहने वाली एक आदिवासी किशोरी का शारीरिक शोषण व मर्डर कर दिये जाने के बाद पीड़ित परिवार को बीजेपी का सहारा मिला है। झारखंड के एक्स सीएम व बीजेपी विधायक दल के लीडर बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में 28 लाख रुपये का चेक पीड़ित परिजनों को सौंपा गया। मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, एमपी डॉ. निशिकांत दुबे, सुनील सोरेन, एक्स मिनिस्टर लुइस मरांडी, सारठ एमएलए रणधीर सिंह उपस्थित थे। 

झारखंड: दुमका में मौत की शिकार बेटी के परिजनों को BJP ने  दिये 28 लाख रुपये

दुमका। झारखंड की उपराजधानी दुमका के रानीश्वर पुलिस स्टेशन एरिया की रहने वाली एक आदिवासी किशोरी का शारीरिक शोषण व मर्डर कर दिये जाने के बाद पीड़ित परिवार को बीजेपी का सहारा मिला है। झारखंड के एक्स सीएम व बीजेपी विधायक दल के लीडर बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में 28 लाख रुपये का चेक पीड़ित परिजनों को सौंपा गया। मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, एमपी डॉ. निशिकांत दुबे, सुनील सोरेन, एक्स मिनिस्टर लुइस मरांडी, सारठ एमएलए रणधीर सिंह उपस्थित थे। 

यह भी पढ़ें:पांच स्टेट के डीजीपी ने बनाई बड़ी रणनीति, नक्सलियों व क्रिमिनलों पर कसेगा शिकंजा

बीजेपी ने कहा कि यह राशि पार्टी कार्यकर्ताओं की मदद से संग्रह कर मृतक किशोरी के स्वजनों को उपलब्ध कराई गई है। गोड्डा एमपी निशिकांत दुबे ने मृतका के परिजनों को यह राशि शीघ्र उपलब्ध कराने का भरोसा दिया था। इससे पूर्व बीजेपी की ओर से से क्राउंड फंडिंग के जरिए जमा 28 लाख रुपये का चेक दुमका टाउन पुलिस स्टेशन एरिया में पेट्रोल छिड़क जालकर मार गी गयी एक किशोरी के परिजनों को भी सौंपा गया था। 
बीजेपी वोट की राजनीति नहीं करती 
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बीजेपी वोट की राजनीति नहीं करती है। बीजेपी की नीति सबका साथ, सबका विकास सबका विश्वास है। कहा कि इस घटना में पुलिस व प्रशासन को संवेदनशील होकर कानूनी कार्रवाई करने की जरूरत है। रानीश्वर पुलिस स्टेशन में यहां के कुछ ग्रामीणों के खिलाफ दर्ज एफआइआर पर पुलिस व प्रशासन को पुनर्विचार कर ग्रामीणों को राहत देने की आवश्यकता है। अगर पुलिस प्रशासन ऐसा नहीं करती है तो बीजेपी इनके लिए न्याय की लड़ाई सदन से लेकर न्यायालय तक लड़ेगी। 
उल्लेखनीय है कि दुमका के श्रीअमड़ा में दो अगस्त को सामने आई थी। इस दौरान एक आदिवासी किशोरी की बॉडी पेड़ से लटका हुआ मिला था। बाद में जांच के क्रम में यह बात सामने आई कि किशोरी के साथ अरमान नामक एक राजमिस्त्री ने यौन शोषण किया था। जब वह गर्भवती हो गई तो उसकी निर्ममता से मर्डर कर दी थी। बीजेपी डाॅ. निशिकांत दुबे ने मृतका के स्वजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी।