झारखंड: लोबिन व सीता की चुनौती,गवर्नमेंट पर खतरा, टेंशन में CM हेमंत सोरेन

झारखंड के सीएम और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को अपनी ही पार्टी के एमएलए से चुनौती मिल रही है। साहिबगंज जिले के बोरियो से झामुमो एमएलए लोबिन हेंब्रम व जामा एमएलए ने सीएम के खिलाफ खिलाफ मोरचा खोल दिया है। पार्टी एमएलए से मिल रही चुनौती से सरकार को खतरा बढ़ रहा है। सीएम हेमंत भी टेंशन में है। 

झारखंड: लोबिन व सीता की चुनौती,गवर्नमेंट पर खतरा, टेंशन में CM हेमंत सोरेन

रांची। झारखंड के सीएम और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को अपनी ही पार्टी के एमएलए से चुनौती मिल रही है। साहिबगंज जिले के बोरियो से झामुमो एमएलए लोबिन हेंब्रम व जामा एमएलए ने सीएम के खिलाफ खिलाफ मोरचा खोल दिया है। पार्टी एमएलए से मिल रही चुनौती से सरकार को खतरा बढ़ रहा है। सीएम हेमंत भी टेंशन में है। 

चार भाषाओं में बनेगी झरिया के धीरज मिश्रा की 'सरोजिनी, साउथ इंडिया के दर्शकों को बेसब्री से है फिल्म का इंतजार
1931 का खतियान व स्थानीयता नीति के सवाल पर लोबिन ने सीएम के  खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इससे जेएमएम व सरकार किरकिरी हो रही है। सरकार से नाराज चल रही सीता सोरेन भी अब फ्रंट पर आकर मोरचा खोल दी है। सीता सोरेन ने भ्रष्टाचार को लेकर अपनी ओर से की गयी शिकायत की अनदेखी व अफसरशाही को लेकर सरकार पर सीधा हमला बोला है। सीता शुक्रवार को अपनी बेटी जयश्री सोरेन के साथ गवर्नर रमेश बैस से मुलाकात की है। इससे झारखंड का पॉलिटिकल टेंपरेचर बढ़ गया है। 
झारखंड सरकार सीता ने बोला हमला
गवर्नर से मुलाकात कर राजभवन से बाहर निकलने के बाद एमएलए सीता सोरेन ने सरकार पर हमला बोला है। आरोप है कि सीता सोरेन बीजेपी के साथ मिलकर हेमंत सरकार को गिराने की कोशिश कर रही हैं। इसके लिए जेएमएम के कई एमएलए से संपर्क किया गया है। हालांकि, सीता ने मीडिया से कहा है कि राज्य में हो रहे अवैध खनन और भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत करने को वे गवर्नर से मुलाकात की हैं। 
राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर
सीता सोरेन ने कहा कि  हेमंत सोरेन की सरकार में राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है। भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ सरकार कार्रवाई नहीं करती। चार्टर्ड प्लेन से जेएमएम के एमएलए दिल्ली जा रहे हैं। सीता ने मीडिया से बात करते हुए इस बात से इन्कार किया कि वे हेमंत सरकार को गिराने की नीयत से बीजेपी के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने ससुर दिशोम गुरु शिबू सोरेन और अपने दिवंगत पति दुर्गा सोरेन के पदचिह्न पर चल रहीं हैं। सीता सोरेन ने दिल्ली चार्टर्ड प्लेन से जाने वाले जेएमएम एमएलए का नाम बताने से इन्कार कर दिया। ऐसे में माना जा रहा है कि समय आने पर वे अपने पत्ते खोलेंगी। इस बयान के जरिये फिलहाल वे सरकार को कठघरे में खड़ा कर रही है। उल्लेखनीय है कि सीता सोरेन ने हाल में ही अपनी दोनों बेटियों को आगे कर दुर्गा सोरेन सेना का गठन किया है। सीता सीएम हेमंत सोरेन के बड़े भाई दुर्गा सोरेन की पत्नी हैं।

लोबिन ने कहा- समय आने पर शिबू सोरेन को देंगे वास्तविकता की जानकारी 

जेएमएम के बागी एमएलए लोबिन हेम्ब्रम ने सरकार गिराने की साजिश के सवाल पर कहा कि वे समय आने पर झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन को पत्र लिखकर वास्तविकता की जानकारी देंगे। इस पत्र को सार्वजनिक करेंगे, ताकि लोगों को सरकार की सच्चाई का पता चल सके। लोबिन ने फिलहाल कुछ भी बोलने से इन्कार किया है। शासन-प्रशासन से सीधा तकरार का खामियाजा भी लोबिन हेंब्रम को उठाना पड़ा। ब्लाक मैदान में तीन अप्रैल को होने वाली लोबिन की सभा अब शिबू सोरेन जनजातीय कालेज परिसर में होगी। प्रशासन ने ब्लाक कैंपस में एमएलए को सभा करने की अनुमति नहीं दी है।

1932 के खतियान के आधार पर स्थानीयता नीति निर्धारित करने की मांग पर झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने तीन अप्रैल को बोरियो में रैली निकालने की घोषणा की है। रैली के बाद आमसभा होगी। कार्यक्रम में साहिबगंज जिले के झामुमो कार्यकर्ताओं को भी लोबिन हेंब्रम ने आमंत्रित किया है। वहीं झारखंड आंदोलनकारी रहे पुराने साथियों से भी लोबिन हेंब्रम सीधे संपर्क कर रहे हैं। लोबिन की बढ़ती सक्रियता के बीच झामुमो के साहिबगंज जिलाध्यक्ष शाहजहां अंसारी ने कार्यकताओं को चेतावनी दी है कि बोरियो की रैली में जाना अनुशासनहीनता माना जायेगा।