जामताड़ा बराकर नदी नाव हादसा: एक महिला की बॉडी बरामद, आक्रोशित लोगों ने एंबुलेंस पर किया पथराव

जामताड़ा जिले की बराकर नदी में गुरुवार की शाम हुए नाव हादसे में लापता लोगों की खोजबीन तीसरे दिन भी जारी है। एनडीआरएफ की टीम ने लापता लोगों की तलाश कर रही है। नदी से शनिवार को स्लेहा खातून (पति-रसीद अंसारी, श्यामपुर, जामताड़ा) की बॉडी बरामद किया गया है। जूता, चप्पल व महिला बैग भी मिला है। आठ बाइक, तीन साइकिल और दुर्घटनाग्रस्त नाव को भी खोज बाहर निकाल लिया गया है। 

जामताड़ा बराकर नदी नाव हादसा: एक महिला की बॉडी बरामद, आक्रोशित लोगों ने एंबुलेंस पर किया पथराव
  • अभी13 लोग हैं लापता
  • नाव के साथ आठ बाइक भी बरामद
  • आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हंगामा
जामताड़ा। जिले की बराकर नदी में गुरुवार की शाम हुए नाव हादसे में लापता लोगों की खोजबीन तीसरे दिन भी जारी है। एनडीआरएफ की टीम ने लापता लोगों की तलाश कर रही है। नदी से शनिवार को स्लेहा खातून (पति-रसीद अंसारी, श्यामपुर, जामताड़ा) की बॉडी बरामद किया गया है। जूता, चप्पल व महिला बैग भी मिला है। आठ बाइक, तीन साइकिल और दुर्घटनाग्रस्त नाव को भी खोज बाहर निकाल लिया गया है। 

नदी से महिला की बॉडी निकाल एंबुलेंस से ले जाये जाने के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा शुरु कर दिया। आक्रोशित लोगों ने एंबुलेंस पर पथराव किया। पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने काफी मशक्कत के बाद बॉडी को सदर अस्पताल भिजवाया।एनडीआरएफ के साथ गोताखोर टीम नदी में डूबे लोगों की खोजबीन में लगी है। पटना से एनडीआरएफ की टीम भी लापता लोगों को खोजने के लिए शनिवार को पहुंची है। 

 मुआवजा की मांग को हंगामा, पत्थरबाजी, एंबुलेंस का शीशा तोड़ा
महिला की बॉडी निकलते ही लोकल लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। आक्रोशित लोगों ने पत्थरबाजी भी की। एंबुलेंस का शीशा तोड़ दिया। लोग मृतका के परिजनों को 10 लाख मुआवजा व अन्य सरकारी सहायता देने की मांग कर रहे थे। जामताड़ा एमएलए इरफान अंसारी को देखते ही आक्रोशित हो गये। एमएलए के खिलाफ नारेबाजी की। एमएलए इरफान अंसारी ने तत्काल मृतका के परिजनों को चार लाख का चेक दिया। उन्होंने पीड़ित परिवार को अन्य सरकारी सुविधाएं दिलाने का आश्वासन दिया। सलेहा के पति रशीद अंसारी, उसकी बहन गुलअफशां खातून सहित नाव में सवार 13 लोग अभी भी लापता हैं।

बारबेंदिया घाट से गुरुवार की शाम नाव से 19 लोग बराकर नदी पार कर जामताड़ा के वीरगांव-श्यामपुर जा रहे थे। बीच नदी में पहुंचते ही तेज आंधी-पानी के कारण नाव पलटने से उसमें सवार लोग डूब गये थे। पांच लोग किसी तह उसी दिन नदी से बाहर सकुशल निकल गये थे। 16 लोग लारता था। इनमें से एक महिला की बॉडी मिल गयी है। एनडीआरएफ की टीम घटना स्थल से तीन किमी के दायरे में नदी में लापता लोगों की खोजबीन कर रही है। 
निरसा एमएलए व जामताड़ा एमएलए ने लिया बचाव कार्य का जायजा

जामताड़ा एमएलए इरफान अंसारी व निरसा एमएलए अपर्णा सेनगुप्ता ने भी शनिवार को बोट से बराकर नदी में लगभग एक घंटे तक बचाव कार्य का जायजा लिया। एनडीआरएफ की टीम व नाविकों से बचाव कार्य की जानकारी ली। बीजेपी एमएलए  अपर्णा ने कहा कि घटना के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है। सदन में बारबेंदिया पुल निर्माण को लेकर कई बार मामला उठाया, लेकिन सरकार गंभीर नहीं है। सरकार से किसी तरह का आश्वासन नहीं मिलने पर सदन के बाहर धरना भी दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी एमएलए होने के कारण हमलोगों को किसी प्रकार का वैल्यू नहीं दिया जाता है। सदन में पुल बनाने के लिए बजट पास करने का आश्वासन दिया गया।
 बारबेंदिया पुल नहीं बना तो नदी में कूद कर दे देंगें जान : इरफान
 
जामताड़ा के कांग्रेस एमएलए इरफान अंसारी शनिवार को निरसा के बीजेपी एमएलए अपर्णा सेनगुप्ता के पोद्दारडीह आवास पहुंचे। दोनों एमएलए ने बराकर नदी नाव हादसा और बारबेंदिया पुल को लेकर काफी देर तक मंत्रणा की। मौके पर इरफान अंसारी ने कहा कि निरसा एमएलए अपर्णा सेनगुप्ता बारबेंदिया पुल को लेकर काफी दिनों से संघर्षरत हैं। सरकार को इस पर अवश्य ध्यान देना होगा। इरफान ने कहा कि बारबेंदिया पुल नहीं बना तो अर्द्धनिर्मित पुल से नदी में कूद कर अपनी जान दे देंगे. उन्होंने पुल निर्माण एवं सरकार से को-आर्डिनेशन को लेकर निरसा एमएलए के साथ मंत्रणा की।
धनबाद व दुमका एमपी गायब
एमएलए इरफान ने कहा कि बड़ी घटना घटने के बाद धनबाद और दुमका के एमपी कहां गायब हैं। जब गंगा नदी पर पुल बन सकता है तो बराकर नदी पर पुल क्यों नहीं बन सकता है। पुल के मुद्दे पर धनबाद एमपी पीएन सिंह एवं दुमका एमपी सुनील सोरेन को सक्रिय भागीदारी निभाकर केंद्र और राज्य सरकार के साथ सामंजस्य स्थापित कर पुल का निर्माण करवाना चाहिए था। लेकिन दोनों एमपी ने इस मामले में कभी मुंह नहीं खोला। इतनी बड़ी घटना के बावजूद दोनों एमपी झांकने तक नहीं आये।