जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने अखनूर सेक्टर में ड्रोन से भेजे आर्म्स, सोहल गांव से हथियारों का जखीरा बरामद

पाकिस्तान अब जम्मू कश्मीर में आतंक की आग को भड़काने के लिए सीमापार से लगातार ड्रोन की मदद से आर्म्स का जखीरा भेज रहा है। हाल में ड्रोन से हथियार भेजने की घटनाओं में तेजी आई हैं। पाक रेंजरों ने मंगलवार सुबह इंटरनेल बोर्डर के अखनूर सेक्टर में ड्रोन से आर्म्स भेजे। जम्मू-कश्मीर पुलिस अखनूर के सोहल गांव में सर्च के दौरान हथियारों को जखिरा बरामद किया। बरामद आर्म्स में दो एके 56 राइफल, दो पिस्तौल शामिल है।

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने अखनूर सेक्टर में ड्रोन से भेजे आर्म्स, सोहल गांव से हथियारों का जखीरा बरामद

जम्मू। पाकिस्तान अब जम्मू कश्मीर में आतंक की आग को भड़काने के लिए सीमापार से लगातार ड्रोन की मदद से आर्म्स का जखीरा भेज रहा है। हाल में ड्रोन से हथियार भेजने की घटनाओं में तेजी आई हैं। पाक रेंजरों ने मंगलवार सुबह इंटरनेल बोर्डर के अखनूर सेक्टर में ड्रोन से आर्म्स भेजे। जम्मू-कश्मीर पुलिस अखनूर के सोहल गांव में सर्च के दौरान हथियारों को जखिरा बरामद किया। बरामद आर्म्स में दो एके 56 राइफल, दो पिस्तौल शामिल है।

बताया जाता है कि हथियारों के साथ चलाने के लिए मैगजीन और राउंड भी भेज गये थे। बरामद की गयी एके 47 राइफल तीन मैगजीन, एक चीन में बनी पिस्तौल उसके दो मैगजीन है। पुलिस अब उन लोगों का पता लगाने में जुट गई है, कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से यह आर्म्स किस के लिए भेजे थे। इंटरनेशनलपर सर्वलांस को बढ़ा दिया गया हैं।

 तीन दिनों पूर्व राजौरी में ड्रोन से गिराये थे आर्म्स

पाकिस्तान ने 19 सितंबर को जम्मू संभाग के राजौरी इलाके में ड्रोन से आर्म्स और इंडियन करेंसी गिराई थी। पुलिस ने आर्म्स और पैसे उठाने वाले लश्कर के तीन आतंकियों को अरेस्ट किया था। इससे पूर्व 20 जून को पाकिस्तान ने कठुआ जिला के पनसर पोस्ट पर ड्रोन की मदद से आर्म्स भेजे थे, लेकिन वहां तैनात बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तान ड्रोन को मार गिराया था।