JDU एमएलए ने गोपाल मंडल के भागलपुर एमपी को कहा दारू निर्माण व अफीम की खेती करने वाला

बड़बोलेपन व करामात से चर्चा में रहने वाले भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के जेडीयू एमएलए नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल एक बार फिर सुर्खियों में है। अपने विवादित बयानों व कारनामों के लिए चर्चा में रहने वाले एमएलए ने इस बार अपनी ही पार्टी के भागलपुर एमपी अजय कुमार मंडल को दारू निर्माण करने व  अफीम की खेती करने वाला बताया दिया है। 

JDU एमएलए ने गोपाल मंडल के भागलपुर एमपी को कहा दारू निर्माण व अफीम की खेती करने वाला
  • बड़बोले एमएल बोले- अगला सांसद मैं हूं

पटना। बड़बोलेपन व करामात से चर्चा में रहने वाले भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के जेडीयू एमएलए नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल एक बार फिर सुर्खियों में है। अपने विवादित बयानों व कारनामों के लिए चर्चा में रहने वाले एमएलए ने इस बार अपनी ही पार्टी के भागलपुर एमपी अजय कुमार मंडल को दारू निर्माण करने व  अफीम की खेती करने वाला बताया दिया है। 

उत्तर प्रदेश: JDU महासचिव केसी त्यागी के बेटे अमरीश बीजेपी में शामिल
एमएलए ने एमपी पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं। इसका वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। एमएलए गोपाल मंडल की पत्नी सविता देवी जिला परिषद का चुनाव लड़ रहीं हैं। एमएलए अपनी वाइफ के पक्ष में चुनाव प्रचार करने इस्माइलपुर ब्लॉक के नारायणपुर चंडीस्थान में चुनावी सभा को संबोधित किया।

वाह रे सांसद...! चुनाव जीता दिया, लेकि आप इलाके के लोगों ने भेंट नहीं देते

एमएलए  ने कहा कि एमपी अजय कुमार मंडल का हम कभी विरोध नहीं करते हैं। हम दोनों जेडीयू के हैं। लेकिन वे कभी दर्शन ही नहीं देते। उन्होंने कहा कि एमपी कभी-कभी इस्माइलपुर की जनता को भी दर्शन दें, जैसे हम देते हैं। यहां के लोगों ने आपको झार कर (काफी) वोट दिया है। गोपाल ने कहा कि एमपी  हमको पाकेटमार समझते हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जो ट्रैक्टर के टेलर पर दारू पैदा करता हो, अफीम की खेती करता हो, वो हमारे सांसद हैं। वाह रे सांसद...! चुनाव जीता दिया, लेकिन आप इलाके के लोगों ने भेंट नहीं देते हैं। जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आते हैं तो आगे-पीछे करते हैं। आपका नैया डूब जायेगा, नहीं बचेगा।
एमएलए ने अपनी वाइफ के लिए मांगे वोट
एमएलए गोपाल मंडल ने लोगों से कहा कि जिला परिषद सीट के प्रत्याशी सविता देवी को सभी अपना वोट दें। उन्होंने कहा कि चुनाव में खूब पैसा बांटा जा रहा है। आप लोग सबसे पैसा लीजिए, लेकिन वोट सविता देवी को दीजिए। आगे जिला परिषद का अध्यक्ष कैसे बनाना है, वह मैं देख लूंगा। वहां भी पैसे का खेल होता है। कोई सिमेंट पहुंचाता है तो छड़। हर वर्ग के लोग सविता देवी को वोट दें। उन्होंने कहा कि यह विधानसभा चुनाव नहीं है। विधानसभा चुनाव में माय (मुस्लिम और यादव) समुदाय के लोग मुझे वोट नहीं दीजिएगा, लेकिन जिला परिषद के चुनाव में वोट जरुर दें। सभी का विकास करेंगे।