पुलिस की ड्रेस पहन लूटपाट करने वाले इंटर स्टेट क्रिमिनल गैंग का खुलासा, छह क्रिमिनल अरेस्ट, कैश बरामद

पुलिस की ड्रेस पहनकर लूटपाट करने वाले इंटर स्टेट क्रिमिनल गैंग का खुलासा हो गया है। धनबाद पुलिस ने छह क्रिमिनलों लूट के सामान के साथ अरेस्ट कर लिया है।एसएसी संजीव कुमार ने सोमवार को पुलिस ऑफिस में प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी है। 

पुलिस की ड्रेस पहन लूटपाट करने वाले इंटर स्टेट क्रिमिनल गैंग का खुलासा, छह क्रिमिनल अरेस्ट, कैश बरामद

धनबाद। पुलिस की ड्रेस पहनकर लूटपाट करने वाले इंटर स्टेट क्रिमिनल गैंग का खुलासा हो गया है। धनबाद पुलिस ने छह क्रिमिनलों लूट के सामान के साथ अरेस्ट कर लिया है।एसएसी संजीव कुमार ने सोमवार को पुलिस ऑफिस में प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी है। 

पटना:  बख्तियारपुर सीओ फोटो वायरल करने की धमकी देकर बनाता था शारीरिक संबंध, गर्लफ्रैंड ने दर्ज कराई FIR

एसएसपी ने बताया कि बरवाअड्डा में रेडियंट कैश मैनेजमेंट के स्टाफ विष्णु कुमार मंडल और दीपक चौधरी से जीटी रोड पर दो एजेंट का किडनैप कर चार लाख 32 हजार रुपये की लूट हुई थी। क्रिमिनल पुलिस की ड्रेस में थे। डीएसपी (हेडक्वार्टर) अमर कुमार पांडे के नेतृत्व में पुलिस की एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। टीम साहिबगंज में रेड कर गैंग लीडर बालकरन यादव को अरेस्ट कर लिया। उसके पास से पुलिस की वर्दी भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि साहिबगंज से बालकरण यादव, कुंदन और नीकु, देवघर से शेखर, जामताड़ा से संजय राय और धनबाद से उदय कुमार को अरेस्ट किया गया। इनके पास से लूट का चार लाख 30 हजार रुपए, पीड़ित का लुटा गया मोबाइल सहित कुल आठ मोबाइल, घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो, बाइक और बुलेट मोटर साईकिल भी बरामद किया गया है।

स्कार्पियो पर पुलिस की ड्रेस में सवार क्रिमिनलों ने एजेंट को रोककर कहा कि साइबर क्राइम से जुड़ी पूछताछ करनी है। क्रिमिनलों का दल  किडनैप कर टुंडी में ले जाकर लूटपाट कर फरार हो गये थे। एसएसपी ने बताया की पुलिस गिरफ्त में आये में निक्कू शर्मा का आपराधिक इतिहास रहा है। घटना में शामिल दो और क्रिमिनलों की खोज जारी है। 

पुलिस टीम शामिल अफसर
अमर कुमार पांडेय – डीएसपी 
सुधीर प्रसाद – पुलिस इंस्पेक्टर 
सुमन कुमार – थाना प्रभारी बरवाअड्डा 
रोहित कुमार – सब इंस्पेक्टर
रमेश कुमार – सब इंस्पेक्टर
रमेश कुमार सिंह – सब इंस्पेक्टर
विकाश कुमार – सब इंस्पेक्टर
कन्हैया मंडल – असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर व आर्म्स गार्ड।