Indian Railway: एक मोबाइल एप पर मिलेगी रेलवे की सभी सुविधाएं, अलग-अलग App मिलेगा छुटकारा

अब एक मोबाइल एप पर ही रेलवे की सभी सुविधायें मिल जायेंगी। इससे रेल पैसेंजर्स यात्रियों की परेशानी होगी। पैसेंजर्स की सुविधा के लिए सुपर एप विकसित करने का काम चल रहा है, जिसमें टिकट बुकिंग, ट्रेन की स्थिति, खानपान, ट्रेन व स्टेशन पर उपलब्ध अन्य सेवा, यात्रियों की शिकायत सहित अन्य विकल्प मौजूद होंगे।

Indian Railway: एक मोबाइल एप पर मिलेगी रेलवे की सभी सुविधाएं, अलग-अलग App मिलेगा छुटकारा

नई दिल्ली। अब एक मोबाइल एप पर ही रेलवे की सभी सुविधायें मिल जायेंगी। इससे रेल पैसेंजर्स यात्रियों की परेशानी होगी। पैसेंजर्स की सुविधा के लिए सुपर एप विकसित करने का काम चल रहा है, जिसमें टिकट बुकिंग, ट्रेन की स्थिति, खानपान, ट्रेन व स्टेशन पर उपलब्ध अन्य सेवा, यात्रियों की शिकायत सहित अन्य विकल्प मौजूद होंगे।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: होम डिपार्टमेंट ने झारखंड पुलिस सर्विस के 243 अफसरों की सीनियरटी लिस्ट जारी की
आइआरसीटीसी सहित रेलवे के विभिन्न विभागों के अलग-अलग मोबाइल एप हैं। इससे पैसेंजर्सको परेशानी होती है, क्योंकि उन्हें अपने मोबाइल पर कई एप डाउनलोड करने पड़ते हैं। इस समस्या के समाधान की दिशा में काम शुरू हो गया है। रेल अधिकारियों का कहना है कि रेल सूचना प्रणाली केंद्र (क्रिस) को यह जिम्मेदारी दी गई है।
अलग-अलग एप रखने की नहीं पड़ेगी जरूरत
सुपर एप को विकसित करने और तीन वर्षों के परिचालन पर लगभग 90 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इस एप के आने के बाद यात्रियों को टिकट बुकिंग, शिकायत व अन्य सेवाओं के लिए अलग-अलग एप रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आइआरसीटीसी रेल कनेक्ट सबसे लोकप्रिय आइआरसीटीसी रेल कनेक्ट एप रेलवे का सबसे लोकप्रिय मोबाइल एप है। 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इसे डाउनलोड किया है।
प्लेटफार्म टिकट भी कर सकेंगे बुक
सुपर एप पर रिजर्वेशन टिकट बुकिंग करने और निरस्त करने की सुविधा मिलती है। कुल आनलाइन टिकट बुकिंग का लगभग 81 परसेंट इस एप से होता है। जनरल टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस मोबाइल एप डाउनलोड करना पड़ता है। इसके भी एक करोड़ से ज्यादा यूजर्स। इस एप से पैसेंजर प्लेटफार्म टिकट व सीजन पास बुक कर सकते हैं।
वर्तमान में रेलवे सुविधाओं के लिए एप
रेल मदद : ट्रेन व स्टेशन पर उपलब्ध सुविधा से संबंधित शिकायत व सुझाव।
रेल सारथी : ट्रेन में उपलब्ध सुविधा से संबंधित शिकायत।
आइआरसीटीसी ई कैटरिंग फूड आन ट्रैक : यात्रा के दौरान आनलाइन खानपान सुविधा।
आइआरसीटीसी टूरिज्म : पर्यटक ट्रेन व अन्य सुविधा।
आइआरसीटीसी एयर : विमान टिकट बुकिंग