Ind vs Aus 1st Test Match: ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को आठ विकेट से हराया, डे-नाइट टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बनायी

डिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड में खेला गया।  डे-नाइट मैच का शनिवार 19 दिसंबर को मैच के तीसरे दिन ही रिजल्ट निकल गया। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को आठ विकेट से हरायी। मेजबान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

Ind vs Aus 1st Test Match: ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को आठ विकेट से हराया, डे-नाइट टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बनायी

नई दिल्ली। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड में खेला गया।  डे-नाइट मैच का शनिवार 19 दिसंबर को मैच के तीसरे दिन ही रिजल्ट निकल गया। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को आठ विकेट से हरायी। मेजबान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। अब दूसरा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जायेगा।

इंडिया ने दूसरी पारी में 21.2 ओवर मेंनौ विकेट खोकर 36 रन बनाये। इस तरह ऑस्ट्रेलिया के सामने मैच जीतने के लिए सिर्फ 90 रन का टारगेट था। क्योंकि इंडिया के पास पहली पारी के आधार पर 53 रनों की बढ़त थी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 21 ओवर में दो विकेट खोकर 93 रन बनाकर  मैच आठ विकेट से जीत लिया। मैच के हीरो पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने क्रमशः सात और छह विकेट लिये।
ऑस्ट्रेलिया है पिंक बॉल की अजेय टीम

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 8वां टेस्ट पिंक बॉल से खेला, जिसे जीत लिया तरह कंगारू टीम डे-नाइट टेस्ट मैच में अजेय है।टीम इंडिया का ये दूसरा पिंक बॉल टेस्ट था। इंडिया ने अपनी सरजमीं पर पिंक बॉल से टेस्ट मैच जीता था। जबकि विदेश में अपने पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा।  

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी, गिरे सिर्फ दो विकेट

90 रनों के टारगे का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को अच्छी शुरुआत मिली। मैथ्यू वेड ने जो बर्न्स के साथ मिलकर हाफ सेंचरी पार्टनरशीप की। दोनों ने 70 रन टीम के लिए जोड़े। रिद्धिमान साहा ने मैथ्यू वेड 33 रन के स्कोर पर रन आउट कर दिया। मार्नस लाबुशाने को आर अश्विन ने फिरकी मं। फंसाकर छह रन के निजी स्कोर पर मयंक अग्रवाल के हाथों कैच आउट कराया।