IPL 2023 : राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को तीन रनों से हराया 

आईपीएल 2023 के 17वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मुकाबले में तीन रनों से हरा दिया। लास्ट ओवर में धोनी और जडेजा की जोड़ी 21 रन बनाने में विफल रही। चेन्नई की यह इस सीजन की दूसरी हार है।

IPL 2023 : राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को तीन रनों से हराया 
  • थाला की पावर हिटिंग नहीं आई काम

नई दिल्ली। आईपीएल 2023 के 17वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मुकाबले में तीन रनों से हरा दिया। लास्ट ओवर में धोनी और जडेजा की जोड़ी 21 रन बनाने में विफल रही। चेन्नई की यह इस सीजन की दूसरी हार है।

यह भी पढ़ें:West Bengal  First Underwater Metro : कोलकाता मेट्रो ने रचा इतिहास, गंगा नदी के नीचे चली पहली Metro ट्रेन

धोनी और जडेजा की जोड़ी मिलकर भी चेन्नई सुपर किंग्स को राजस्थान के खिलाफ जीत नहीं दिला सकी। संजू सैमसन की टोली ने 15 साल बाद चेपॉक के मैदान पर जीत का स्वाद चखा। धोनी 17 बॉल में 32 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि जडेजा ने 15 बॉल पर 25 रन बनाये, लेकिन सीएसके को जीत दिलाने के लिए यह काफी साबित नहीं हुए।

सीएसके की शुरुआत रही खराब
176 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत खराब रही। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे रुतुराज गायकवाड़ आठ रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद डेवोन कॉन्वे और अजिंक्य रहाणे ने दूसरे विकेट के लिए 68 रनों की पार्टनरशीप की। रहाणे को 31 के स्कोर पर अश्विन ने चलता किया। रहाणे के बाद अश्विन ने शिवम दुबे को भी मात्र आठ रनों के स्कोर पर पैविलियन भेज दिया। वहीं, मोईन अली और अंबाती रायुडू भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।
लास्ट ओवरों का रोमांच
चेन्नई को जीत के लिए लास्ट तीन ओवरों में 54 रनों की दरकार थी। धोनी और जडेजा की जोड़ी ने इसके बाद अपना गेयर बदला। चौके-छक्कों की जमकर बरसात कर दी। 19वें ओवर से जडेजा ने 19 रन बटोरे और मैच को बेहद रोमांचक बना दिया। लास्ट ओवर में जीत के लिए सीएसके को 21 रनों की दरकार थी, लेकिन माही और जड्डू मिलकर 17 रन ही बना सके। बॉलिंग में राजस्थान की ओर से युजवेंद्र चहल और अश्विन ने दो-दो विकेट अपने नाम किये।
बटलर की हाफ सेंचुरी पारी
इससे पहले टॉस गंवाने के बाद बैटिंग करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। यशस्वी जायसवाल मात्र10 रन बनाकर तुषार देशपांडे का शिकार बने। हालांकि, इसके बाद देवदत्त पडिक्कल और बटलर ने दूसरे विकेट के लिए 77 रन जोड़े। पडिक्कल 26 बॉल में 38 रन बनाकर आउट हुए, तो जोस बटलर ने 36 बॉल में 52 रनों की शानदार पारी खेली। रविचंद्रन अश्विन ने ने 22 बॉल पर 30 रन जड़े।

हेटमायर ने दिया फिनिशिंग टच
लास्ट के ओवरों में शिमरॉन हेटमायर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 18 बॉल पर नाबाद 30 रन जड़े। इसके चलते राजस्थान की टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 175 रन बना सकी। बॉलिंग में सीएसके की ओर से रवींद्र जडेजा ने महज 21 रन देकर दो विकेट झटके। वहीं, डेब्यू कर रहे आकाश और तुषार ने भी दो-दो विकेट झटके।