IPL 2020 CSK vs RCB: बैंगलोर ने चेन्नई को 37 रनों से हराया,सीएसके की पांचवीं हार

आईपीएल 2020 13 वें सीजन  के 25वां मैच शनिवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर व चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। विराट के धुरंधरों ने धोनी के शेरों को 37 रनों से पटखनी दी।कोलकाता नाइटराइडर्स ने रोमांचक मुकाबले में किंग्स XI पंजाब को दो रन से हराया।

IPL 2020 CSK vs RCB: बैंगलोर ने चेन्नई को 37 रनों से हराया,सीएसके की  पांचवीं हार

दुंबई। आईपीएल 2020 13 वें सीजन  के 25वां मैच शनिवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर व चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। विराट के धुरंधरों ने धोनी के शेरों को 37 रनों से पटखनी दी।


विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। कोहली ने अपनी कैप्टनशीप की पारी में 52 बॉल पर नाबाद 90 रनों में चार चौके और चार छक्के लये।। उन्होंने शिवम दुबे के साथ पांचवें विकेट के लिए 34  बॉल पर 76 रन की नॉटआउट पार्टनरशिप की। शिवम ने 14 बॉलसपर नाबाद 22 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। बैंगलोर ने आखिरी चार ओवरों में 66 रन जोड़े। ओपनर देवदत्त पडीक्कल ने 34 बॉल पर 33 रन में दो चौके और एक छक्का मारा।

जीत के लिए 170 रनों के टारगेट के जबाव में चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम 20 में 132 रन ही बना सकी। अंबाती रायुडू ने सबसे ज्यादा 40 बॉल में 42 रनों की पारी खेली। एन जगदीशन ने 28 बॉल में 33 रन बनाये। दोनों प्लेयर्स के बीच थर्ड विकेट के लिए 64 की पार्टनरशी हुई। बैंगलोर ओर से क्रिस मौरिस ने 19 रन देकर तीन विकेट, स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने 16 रन देकर दो विकेट लिये।

कोलकाता नाइटराइडर्स ने रोमांचक मुकाबले में किंग्स XI पंजाब को दो रन से हराया

कोलकाता नाइट राइडर्स ने बॉलर सुनील नरेन की फिरकी के जादू और प्रसिद्ध कृष्णा की लास्ट ओवरों में शानदार बॉलिंग के दम पर रोमांचक मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को दो रनों हरा दिया। जीत के लिए 165 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम को कैप्टन लोकेश राहुल (74) और मयंक अग्रवाल (56) ने पहले विकेट के लिए 115 रन की पार्टनरशीप की। टीम पांच विकेट पर 162 रन ही बना सकी।

किंग्स इलेवन पंजाब को जीत के लिए लास्ट तीन ओवर में 22 रन बनाने थे। उसके नौ विकेट शेष थे। नारायण और कृष्णा ने पंजाब को सिर्फ 19 रन ही बनाने दिये। दोनें ने दो-दो विकेट भी लिये।  इससे पहले केकेआर ने टॉस जीत कर पहले बैंटिंग करते हुए कैप्टन दिनेश कार्तिक की लास्टओवरों में 58 रन तेज-तर्रार पारी से 20 ओवर में छह विकेट पर 164 रन बनाये थे। केकेआर के लिए छह मैचों में यह चौथी जीत है। जबकि पंजाब की यह लगातार पांचवीं हार है। टीम ने सात में से सिर्फ एक मैच जीता है। 

पंजाब ने जीत के टारगेट का पीछा करते हुए पावरप्ले के छह ओवरों में बिना किसी नुकसान के 47, जबकि 10 ओवर में 76 रन बना लिए थे। राहुल को दूसरे ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा की बॉल पर रसेल ने कैच मिस कर जीवनदान भी दिया था। उन्होंने 13वें ओवर में पैट कमिंस की पहली और दूसरी बॉलपर चौका लगा कर सेशन का चौथा फिफ्टी 42 बॉल में पूरा किया। यह उनके आईपीएल करियर का 19वां अर्धशतक है। इसी ओवर की चौथी बॉल में मयंक ने एक रन लेकर हाफ सेंचुरी पूरा किया।

प्रसिद्ध कृष्णा ने 15वें ओवर में शुभमन गिल के हाथों कैच कराकर मयंक की को आउट किया। उन्होंने 39 बॉल में छह चौके और एक छक्का की मदद से 56 रन बनाये। निकोलस पूरन ने 18वें ओवर की दूसरी बॉल पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में बोल्ड हो गये। उन्होंने 10 बॉल में 16 रन बनाये। नरेन ने इस ओवर में सिर्फ दो रन दिये। कृष्णा ने र 19 ओवर वें सिर्फ छह रन देकर प्रभा सिमरन (चार) और राहुल का विकेट चटकाया। राहुल ने 58 बॉल में छह चौके की मदद से 74 रन बनाये। लास्ट ओवर में टीम को जीत के लिए 14 रन की जरुरत थी।  लेकिन ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 10) के बाद भी नरेन ने इस ओवर में सिर्फ 11 रन दिये। केकेआर के लिए नरेन को दो, जबकि कृष्णा को तीन विकेट मिले। इससे पहले 'मैन ऑफ द मैच' कार्तिक ने 29 बॉल में आठ चौके और दो छक्कों की मदद से 58 रन बनाये।  सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (57) के साथ चौथे विकेट के लिए 82 रन की पार्टनरशीप की। वह पारी की लास्ट बॉल पर रन आउट हुए। गिल 18वें ओवर में रन आउट हुए। उन्होंने 47 बॉल  में पांच चौके की मदद से 57 रन बनाये।

पहले बैंटिग करते हुए केकेआर की टीम पावर प्ले के छह ओवरों में दो विकेट पर सिर्फ 25 रन ही बना सकी। गिल ने पहले ओवर की चौथी बॉल पर चौका लगाया, लेकिन दूसरे छोर से बॉलिंग के लिए आये अर्शदीप सिंह ने मेडन ओवर डालकर केकेआर पर प्रेशर बना दिया। इस प्रेशर का फायदा मोहम्मद शमी को हुआ जिन्होंने अपने दूसरे ओवर की चौथी बॉल पर राहुल त्रिपाठी (10 गेंद में चार रन) को बोल्ड कर दिया। अगले ओवर में नीतीश राणा दो रन बनाकर रन आउट हो गये।

इयोन मोर्गन और गिल ने नेपारी को आगे बढ़ाया। मोर्गन ने छठे ओवर में शमी की बॉल पर चौका लगाकर आईपीएल में अपने 1000 रन पूरे किये। मोर्गन ने दसवें ओवर में मुजीब उर रहमान की बॉल पर केकेआर की पारी का पहला छक्का लगाया। अगले ओवर में युवा स्पिनर रवि बिश्नोई ने उन्हें आउट कर तीसरे विकेट के लिए गिल के साथ उनकी 49 रन की पार्टनरशीपको तोड़ दिया। उन्होंने दो चौके और एक छक्का की मदद से 23 बॉल में 24 रन बनाये। दिनेश कार्तिक ने  14वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाया। अर्शदीप द्वारा किए गए 16वें ओवर में 3 चौके लगाये।गिल ने 15वें ओवर की बॉल पर चौका लगाकर अपना फिफ्टी पूरा किया। गिल 18वें ओवर की लास्ट बॉल  पर रन आउट हुए। रसेल तीन बॉल में पांच रन बनाकर अर्शदीप की बॉल पर विकेटकीपर प्रभसिमरन को कैच थमा बैठे। पंजाब के लिए शमी, अर्शदीप और बिश्नोई को एक-एक सफलता मिली। मुजीब और क्रिस जोर्डन के आठ ओवरों में केकेआर ने 81 रन बटोरे।