IND vs ENG 5th T20: इंडियाने इंग्लैंड को 36 रन से हराया, सीरीज पर 3-2 से किया कब्जा

टीम इंडिया ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया टी-20 सीरीज का पांचवां और निर्णायक मुकाबला 36 रन से जीत लिया। इसके साथ ही टीम ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर किया।

IND vs ENG 5th T20: इंडियाने इंग्लैंड को 36 रन से हराया, सीरीज पर 3-2 से किया कब्जा

अहमदाबाद। टीम इंडिया ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया टी-20 सीरीज का पांचवां और निर्णायक मुकाबला 36 रन से जीत लिया। इसके साथ ही टीम ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर किया। 

इंडिया ने पहले बैंटिंग करते हुए कैपिटन विराट कोहली के नाबाद 80 और रोहित शर्मा के 64 रनों की बदौलत दो विकेट पर 224 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में इंग्लैंड आठ विकेट खोकर 188 रन ही बना सका। इंग्लैंड की ओर से डेविड मलान (68) और जोस बटलर (52) ने हाफ सेंचुरी पारी खेली। इंडिया की जीत के हीरो भुवनेश्वर कुमार रहे जिन्होंने चार ओवर में मात्र 15 रन देकर दो विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर ने 45 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट झटके।

इंग्लैंड की पारी, मलान व बटलर की हाफ सेंचुरी

इंग्लैंड के ओनर जेसन रॉय को बिना खाता खोले ही क्लीन बोल्ड कर पैविलियन लौटे।भुवनेश्वर कुमार ने जेसन को बोल्ड किया। भुवनेश्वर कुमार न  बटलर को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट करवा दिया। बटलर ने चार छक्के व दो चौकों की मदद से 52 रन की पारी खेली। बेयरस्टो को सात रन के स्कोर पर शार्दुल ठाकुर ने आउट किया। 

इंडिया की पारी, रोहित-विराट की फिफ्टी

रोहित शर्मा के साथ कैप्टन विराट कोहली पारी की शुरुआत करने मैदान में उतरे। दोनों ने मिलकर पावरप्ले में 60 रन बना डाले। इसके बाद रोहित ने 32 बॉलपर तीन चौके और चार छक्के की मदद से अपना हाफ सेंचुरी पूरा किया। वह 34 बॉल पर चार चौके और पांच छक्के की मदद से 64 रन बनाकर बेन स्टोक्स की बॉल पर बोल्ड हो गये।इंडिया ने 9.4 ओवर में मात्र 58 बॉल पर अपने 100 रन पूरे किए। इंडिया 32 बॉल पर 50 रन पूरा किया था। सूर्यकुमार यादव 17 बॉल  पर 32 रन की शानदार पारी खेलकर बाउंड्री पर क्रिस जॉर्डन और जेसन रॉय की जोड़ी के शानदार कैच की वजह से वापस लौटे। कैप्टन कोहली ने 36 बॉल पर दो चौके और दो छक्के की मदद से अपना 28वां टी20 हाफ सेंचुरी पूरा किया।