झारखंड: हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने कोरोना को हराया, एमएलए जयप्रकाश पटेल, बिनोद सिंह, अंबा प्रसाद व शशि भूषण मेहता पॉजिटिव

झारखंड के हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने कोरोना को पराजित कर दिया है। हेल्थ मिनिस्टर की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। बीजेपी के मांडू एमएलए जयप्रकाश पटेल पॉजिटिव मिले हैं। बड़कागांव एमएलए अंबा प्रसाद, बगोदर एमएलए बिनोद सिंह व पांकी एमएलए शशि भूषण मेहता भी कोरोना  संक्रमित हो गये हैं।

झारखंड: हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने कोरोना को हराया, एमएलए जयप्रकाश पटेल, बिनोद सिंह, अंबा प्रसाद व शशि भूषण मेहता पॉजिटिव
बन्ना गुप्ता (फाइल फोटो)।

रांची। झारखंड के हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने कोरोना को पराजित कर दिया है। हेल्थ मिनिस्टर की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। बीजेपी के मांडू एमएलए जयप्रकाश पटेल पॉजिटिव मिले हैं। बड़कागांव एमएलए अंबा प्रसाद, बगोदर एमएलए बिनोद सिंह व पांकी एमएलए शशि भूषण मेहता भी कोरोना  संक्रमित हो गये हैं।

मांडू एमएलए जयप्रकाश भाई पटेल संक्रमित होने के बाद आरोग्यम हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा रहे हैं। उन्होंने खुद के संक्रमित होने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी। मिनिस्टर बन्ना ने खुद को नेगेटिव होने की ट्वीट कर जानकारी दी है। वह रिम्स में एडमिट थे।  सोमवार को बड़कागांव एमएलए अंबा प्रसाद,बगोदर एमएलए विनोद सिंह पांकी एमएलए शशिभूषण मेहता भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे।

झारखंड में कई मिनिस्टर व एमएलए कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इससे पहले हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता, पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, एमएलए मथुरा महतो, सीपी सिंह, आलोक चौरसिया, दीपीका पांडेय सिंह, सुदेश महतो व लंबोदर महतो को भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। बन्ना गुप्ता, मिथिलेश ठाकुर,बादल पत्रलेख, सीपी सिंह, मथुरा महतो, दीपीका पांडेय सिंह, सुदेश महतो व लंबोदर महतो कोरोना को मात दे दी है। मिनिस्टर मिथिलेश ठाकुर ने तो प्लाजमा भी डोनेट किया है।