हजारीबाग: इचाक में रोड एक्सीडेंट में रांची मेधा डेयरी के इंचार्ज व डुमरी कॉलेज के प्रोफेसर समेत तीन की मौत

हजारीबाग। जिले के इचाक पुलिस स्टेशन एरिया अंतगर्त एनएच 33 रांची-पटना मार्ग पर बरियठ गांव के पास हाइ स्पीड स्विफ्ट कार ने ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस एक्सीडेंट में इचाक तिलरा गांव मनोज शर्मा (रांची में मेधा डेयरी के इंचार्ज) एवं प्रो बिरजू राणा ( झारखंड कॉलेज, डुमरी के प्रोफेसर) की व बिरजू के पुत्र अमित की मौत हो गयी।

हजारीबाग: इचाक में रोड एक्सीडेंट में रांची मेधा डेयरी के इंचार्ज व डुमरी कॉलेज के प्रोफेसर समेत तीन की मौत
  • हाइ स्पीड कार ने ट्रक में मारी जोरदार टक्कर
  • दो सगे बाई व बेटे की मौत

हजारीबाग। जिले के इचाक पुलिस स्टेशन एरिया अंतगर्त एनएच 33 रांची-पटना मार्ग पर बरियठ गांव के पास हाइ स्पीड स्विफ्ट कार (जेएच 10 बी वाई 4897) ने ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस एक्सीडेंट में इचाक तिलरा गांव मनोज शर्मा (रांची में मेधा डेयरी के इंचार्ज) एवं प्रो बिरजू राणा ( झारखंड कॉलेज, डुमरी के प्रोफेसर) की व बिरजू के पुत्र अमित की मौत हो गयी। मनोज व बिरजू दोनों सगे भाई थे। 
मनोज व बिरजू की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। बिरजू राणा का पुत्र अमित कुमार गंभीर रुप से घायल हो गया था।अमित को  इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। बिरजू राणा का दूसरा पुत्र स्विफ्ट कार का ड्राइवर सुमित कुमार सुरक्षित है। सभी स्विफ्ट कार से रामगढ़ से अपने घर इचाक के तिलरा जा रहे थे। घटना के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर भागने में सफल रहा।
एक ही फैमिली के तीन लोगों की मौत हो जाने से तिलरा गांव में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।