हरियाणा :आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में BJP कैंडिडेट भव्य बिश्नोई की जीत

बीजेपी कैंडिडेट भव्य बिश्नोई ने रविवार को हरियाणा के आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश को लगभग 16 हजार मतों के अंतर से पराजित शानदार जीत दर्ज की है। भव्य कुलदीप बिश्नोई के बेटे और एक्स सीएम भजनलाल के पोते हैं।

हरियाणा :आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में BJP कैंडिडेट भव्य बिश्नोई की जीत

चंडीगढ़। बीजेपी कैंडिडेट भव्य बिश्नोई ने रविवार को हरियाणा के आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश को लगभग 16 हजार मतों के अंतर से पराजित शानदार जीत दर्ज की है। भव्य कुलदीप बिश्नोई के बेटे और एक्स सीएम भजनलाल के पोते हैं।

यह भी पढ़ें:दुमका: दूसरे समुदाय की महिला का मर्डर कर पेट्रोल से जलाने का आरोपी अरेस्ट
भव्य पहले राउंड की गिनती से ही बढ़त बनाए हुए थे। हिसार में आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन नवंबर को हुए उपचुनाव में 76.45 परसेंट हुआ था। इस उपचुनाव में कुल 22 कैंडिडेट चुनावी मैदान में थे। कांग्रेस ने एक्स सेंट्रल मिनिस्टर जय प्रकाश मैदान में उतारा था। वहीं, इनेलो ने कांग्रेस के बागी कुर्दा राम नंबरदार को टिकट दिया था, जबकि 'आप' ने सतेंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था, जो बीजेपी से अलग हो गये थे।

हरियाणा के एक्स सीएओम भजन लाल के छोटे बेटे कुलदीप बिश्नोई के विधायक पद से इस्तीफा देने और अगस्त में कांग्रेस से बीजेपी में जाने के बाद उपचुनाव कराना पड़ा था।बीजेपी ने इस बार यहां से भजनलाल के पोते भव्य बिश्नोई को मैदान में उतारा था। उपचुनाव के नतीजों ने तय कर दिया है कि भजनलाल परिवार अपने पांच दशक से अधिक के गढ़ पर कब्ज़ा कायम रखने में आज भी सक्षम है।
आदमपुर सीट पर 1968 से हमेशा भजन लाल परिवार का कब्जा रहा है, जिसमें दिवंगत एक्स सीएम नौ बार, उनकी वाइफ जसमा देवी ने एक बार और कुलदीप ने चार बार आदमपुर का प्रतिनिधित्व किया था।