BBMKU में नये पीजी कोर्स के एचओडी एक स्टूडेंट को करा सकेंगे पीएचडी, एकेडमिक काउंसिल ने दी मंजूरी

बीबीएमकेयू के सात नये पीजी कोर्स के एचओडी एक स्टूडेंट को पीएचडी करा सकेंगे। यूनिवर्सिटी के एकेडमिक काउंसिल ने इसकी मंजूरी दे दी है। एकेडमिक काउंसिल की शनिवार को वीसी प्रो (डॉ) अंजनी कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में यह निर्णय लिया गया।

BBMKU में नये पीजी कोर्स के एचओडी एक स्टूडेंट को करा सकेंगे पीएचडी, एकेडमिक काउंसिल ने दी मंजूरी
  • पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम के लिए सिलेबस की मंजूरी

धनबाद। बीबीएमकेयू के सात नये पीजी कोर्स के एचओडी एक स्टूडेंट को पीएचडी करा सकेंगे। यूनिवर्सिटी के एकेडमिक काउंसिल ने इसकी मंजूरी दे दी है। एकेडमिक काउंसिल की शनिवार को वीसी प्रो (डॉ) अंजनी कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में यह निर्णय लिया गया।
बीबीएमकेयू में अभी पीजी में सात नये कोर्स मास कॉम, कंप्यूटर साइंस, इंवायरमेंट साइंस एंड डिजास्टर मैनेजमेंट, आर्ट्स एंड कल्चर, लाइफ साइंस संचालित किये जा रहे हैं। इन विषयों में पीएचडी के लिए एक-एक सीट का सृजन किया गया है। काउंसिल ने इसके लिए विज्ञापन जारी करने का निर्णय लिया है।
सिलेबस में बदलाव
बीबीएमकेयू की एकेडमिक काउंसिल की आठवीं बैठक में, पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम के लिए सिलेबस में बदलाव करने का निर्णय लिया है। अब इस एग्जाम में पीजी फोर्थ पेपर (कोर्स वर्क) से 100 नंबर और 16वें पेपर (रिसर्च मेथडोलॉजी) से 100 नंबर के सवाल पूछे जायेंगे। एग्जाम के कुल 100 बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक प्रश्न दो नंबर के होंगे।

दीक्षांत समारोह की तैयारियों पर चर्चा
एकेडमिक काउंसिल की बैठक में 22 जुलाई को होने वाले बीबीएमकेयू के दीक्षांत समारोह की तैयारियों पर भी चर्चा की गयी।इसके लिए एक कमेटी गठित की गयी। एग्जामिनेशन कंट्रोलर डॉ सत्यजीत सिंह को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। 
एनसीसी को कोर्स में शामिल करने के लिए कमेटी 
काउंसिल ने एनसीसी को यूजी कोर्स में इलेक्टिव पेपर के रूप में शामिल करने पर चर्चा की। इसे मामले एडमिशन सेल की चेयर पर्सन डॉ नमिता गुप्ता की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी गठित की गयी है।कमेटी में डीएसडब्ल्यू डॉ देवजानी विश्वास के साथ डीन साइंस और डीन सोशल साइंस को मेंबर बनाया गया है। 

आइटी पर नयी कमेटी गठित
एकेडमिक काउंसिल ने यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में आइटी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए नयी कमेटी गठित कर दी है। कमेटी दोनों पूर्व सदस्य पूर्व प्रॉक्टर डॉ मीना श्रीवास्तव और गुरुनानक कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो पी शेखर रिटायर हो गये हैं। अब वर्तमान प्रॉक्टर डॉ सुधिन्ता सिन्हा और गुरुनानक कॉलेज के वर्तमान प्राचार्य डॉ संजय प्रसाद को सदस्य बनाया गया है।

डॉ यूके ओझा करेंगे पीएचडी 
यूनिवर्सिटी के एकेडमिक काउंसिल ने एसएनएमएमसीएच के मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ यूके ओझा के पीएचडी करने आवेदन को स्वीकार कर लिया है। इसके लिए एक कमेटी गठित की गयी है। डीन मेडिसिन डॉ शैलेन्द्र कुमार इसके अध्यक्ष होंगे।अन्य सदस्यों में सीसीडीसी डॉ डीके गिरि, डीन साइंस के साथ रांची रिम्स के एक शिक्षक शामिल किये गये हैं।

बैठक में डीएसब्ल्यू डॉ देवजानी विश्वास, प्रॉक्टर डॉ सुधिन्ता सिन्हा, रजिस्ट्रार कर्नल एमके सिंह, परीक्षा नियंक्षक डॉ सत्यजीत सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।