गुमला: ग्रामीणों ने क्रिमिनल संदीप तिर्की को सेंदरा किया

गुमला में टैंसेरा मोड़ के समीप पारंपरिक हरवे हथियार से लैस ग्रामीणों ने सोमवार को कुख्यात क्रिमिनल और पीएलएफआई के हार्डकोर उग्रवादी रहे संदीप तिर्की (30) का सेंदरा कर दिया। पुलिस घटना स्थल पहुंच कर संदीप की बॉडी जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  

गुमला: ग्रामीणों ने क्रिमिनल संदीप तिर्की को सेंदरा किया
  • घेराबंदी खेत में पकड़कर करके पकड़ा था खेत में

गुमला।गुमला में टैंसेरा मोड़ के समीप पारंपरिक हरवे हथियार से लैस ग्रामीणों ने सोमवार को कुख्यात क्रिमिनल और पीएलएफआई के हार्डकोर उग्रवादी रहे संदीप तिर्की (30) का सेंदरा कर दिया। पुलिस घटना स्थल पहुंच कर संदीप की बॉडी जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  

संदीप तिर्की भी टैंसेरा गांव का ही रहने वाला था। वह पूर्व में कई बार जेल जा चुका था। उसके खिलाफ मर्डर लेवी वसूली समेत अन्य आपराधिक मामले गुमला समेत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में दर्ज है। वर्ष 2009 में दीपक केरकेट्टा की मर्डर के विरोध में बदले की कार्रवाई में संदीप की फैमिली के पांच लोगों की मर्डर कर दी गई थी।

ग्रामीणों ने बताया कि बरगांव निवासी एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने पूरन साहू नामक युवक को पिस्टल समेत रविवार को अरेस्ट कर जेल दिया था। पूरन को पिस्टल संदीप तिर्की ने ही दी थी। वह अपने तीन साथियों के साथ बरगांव पहुंचकर आर्म्स  लहराते हुए ग्रामीणो को सबक सिखाने की धमकी दिया। बरगांव से लौटने के बाद  टैंसेरा के रहने वाले एक बीएसएनएल के मिस्त्री को बुरी तरह पीट दिया। इस घटना के बाद बरगांव में रात में आसपास के ग्रामीणो की पंचायत लगी। पंचायत मे सर्वसम्मति निर्णय हुआ की पीएलएफआई के पूर्व उग्रवादी औऱ क्रिमिनल लोगो के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। फलस्वरूप उसका सेंदरा कर दिया जाए।  
बरगांव समेत आसपास के गांवो में सोमवार अहले सुबह अचानक शंख और घंट बजने लगे। शंख और घंट की आवाज सुन सैकड़ो ग्रामीण पारंपम्परिक हरवे हथियार के साथ अपने अपने घरों से निकल आये। संदीप के घर की घेरबंदी कर लिये। संदीप भी पारम्परिक हरवे हथियार से लैस ग्रामीणों को अपने ओर बढ़ते देख आशंका को भांप भागना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने दौड़ा कर उसे धान के खेत मे पकड़ फिर पीट पीट कर सेंदरा कर दिया। क्रिमिनल के मारे जाने से इलाके में आबाद कई गांवों के ग्रामीणों में खुशी की माहौल नजर आई। संदीप तिर्की पिछले एक दशक से अपराध की दुनिया में था।