गिरिडीह: एके 47 के साथ 10 लाख का इनामी हार्डकोर नक्सली प्रशांत मांझी अरेस्ट

सुरक्षा बलों ने पीरटांड़ ब्लॉक के खुखरा पुलिस स्टेशन एरिया पर्वतपुर-पांडेयडीह पहाड़ी एरिया से 10 लाख रुपये का इनामी भाकपा माओवादी नक्सली प्रशांत मांझी को अरेस्ट किया है। नक्सली के पास से एक एके 47 व भारी मात्रा में कारतूस समेत अन्य आपत्तिजनक समान बरामद किया गया है।

  • पीरटांड़ ब्लॉक के पर्वतपुर-पांडेयडीह की तलहट्टी में शरण लिये था माओवादी दस्ता
  • प्रशांत की सुरक्षा में लगे दो महिला व तीन पुरुष नक्सली भी पकड़ाये
  • सुरक्षा बलों से घिरा देख दस्ते ने किया सरेंडर 

गिरिडीह। सुरक्षा बलों ने पीरटांड़ ब्लॉक के खुखरा पुलिस स्टेशन एरिया पर्वतपुर-पांडेयडीह पहाड़ी एरिया से 10 लाख रुपये का इनामी भाकपा माओवादी नक्सली प्रशांत मांझी को अरेस्ट किया है। नक्सली के पास से एक एके 47 व भारी मात्रा में कारतूस समेत अन्य आपत्तिजनक समान बरामद किया गया है। प्रशांत की सिक्युरिटी में लगे दो महिला और तीन नक्सली भी पकड़े गये हैं।हलांकि गिरिडीह पुलिस व सीआरपीएफ नक्सलियों की गिरफ्तारी के बारे में बोलने से बच रही है। 
 पुलिस सोर्सेज का कहना है कि सीआरपीएफ व पुलिस को हार्डकोर माओवादी प्रशांत मांझी के अपने दस्ते के साथ पारसनाथ पहाड़ के पांडेयडीह जंगल के नीचे तलहट्टी में शरण लिये जाने की सूचना मिली थी। गिरिडीह पुलिस व  सीआरपीएफ की ज्वाइंट टीम एरिया की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरु की। पुलिस की भारी संख्या देख नक्सली दस्ता मुकाबला करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। अंतत: जान के भय से प्रशांत खुद को सरेंडर करना ही उचित समझा। 
बताया जाता है किजोभी टोला का रहनेवाला प्रशांत मांझी अपने 40-5- नक्सली दस्ते के घेरे में था। सुरक्षा बलों की घेराबंदी की भनक लगते प्रशांत को घेरे दस्ता भाग निकल। प्रशांत व उसके पांच अन्य साथी पकड़े गये।पांडेडीह में सीआरपीएफ कैंप निर्माण का ग्रामीणों के विरोध के बाद कई बड़े नक्सलियों के पारसनाथ पहाड़ी एरिया में जुटान की बात कही जा रही है।पकड़े गये नक्सलियों की निशानदेही पुलिस व सीआरपीएफ की टीम पारसनाथ पहाड़ व संथाव एरिया में जंगल में छिपा कर रखे गये आर्म्स की खोज में रेड कर रही है।